असम के गोलाघाट जिले की दुर्लभ किस्म की जैविक चाय पाभोजन टी को जोरहाट के एक नीलामी केंद्र में बेचा गया। इस दौरान इस चाय की प्रति किलोग्राम कीम एक लाख रुपए लगी। जो इस साल की सबसे अधिक कीमतों में से एक है।
जोरहाट चाय नीलामी केन्द्र (जेटीएसी) के एक अधिकारी ने कहा कि पाभोजन ऑर्गेनिक टी एस्टेट की ओर से बेची गई चाय है। इसको असम स्थित चाय ब्रांड एसा टी ने खरीदा था।
यह भी पढ़ें – चाय में होते हैं कीड़े-मकोड़े के DNA, शोध में हुआ बड़ा खुलासा पाभोजन टी की खासियत
पाभोजन सुनहरी चाय की वैसे तो बहुत सी खासियत हैं। लेकिन सबसे बड़ी खासियत है इसका स्वाद। इसे चाय के बागानों से चाय की दूसरी खेप के चुनिंदा उपरी पत्तों को तोड़कर बनाया जाता है।
ये पत्तियां बाद में सुनहरे रंग की हो जाती हैं और पेय में एक बेहतरीन रंग आ जाता है। एसा टी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बिजित सरमा के मुताबिक, चाय की यह किस्म उन्हें अपने ग्राहकों को असम के बेहतरीन चाय मिश्रणों में से एक को उपलब्ध कराने में मदद करेगी।
जोरहाट चाय नीलामी केन्द्र (जेटीएसी) के एक अधिकारी ने कहा कि पाभोजन ऑर्गेनिक टी एस्टेट की ओर से बेची गई चाय है। इसको असम स्थित चाय ब्रांड एसा टी ने खरीदा था।
यह भी पढ़ें – चाय में होते हैं कीड़े-मकोड़े के DNA, शोध में हुआ बड़ा खुलासा पाभोजन टी की खासियत
पाभोजन सुनहरी चाय की वैसे तो बहुत सी खासियत हैं। लेकिन सबसे बड़ी खासियत है इसका स्वाद। इसे चाय के बागानों से चाय की दूसरी खेप के चुनिंदा उपरी पत्तों को तोड़कर बनाया जाता है।
ये पत्तियां बाद में सुनहरे रंग की हो जाती हैं और पेय में एक बेहतरीन रंग आ जाता है। एसा टी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बिजित सरमा के मुताबिक, चाय की यह किस्म उन्हें अपने ग्राहकों को असम के बेहतरीन चाय मिश्रणों में से एक को उपलब्ध कराने में मदद करेगी।
पाभोजन टी की किस्म दुर्लभ है और चाय के पारखी लोगों के लिए, यह इस एक कप का एक अलग अनुभव है। पाभोजन ऑर्गेनिक टी एस्टेट की मालिक राखी दत्ता सैकिया ने कहा कि, हमने इस दुर्लभ किस्म की चाय का सिर्फ एक किलो उत्पादन किया और इसके लिए मिले नई रिकॉर्ड-तोड़ कीमत से खुश हैं। इस चाय की कीमत असम चाय उद्योग को अपनी खोई हुई प्रसिद्धि वापस पाने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें – पुरी, गंगासागर और कामाख्या की यात्रा कराएगी ये स्पेशल ट्रेन, फ्री में मिलेगा चाय, नाश्ता और भोजन
यह भी पढ़ें – पुरी, गंगासागर और कामाख्या की यात्रा कराएगी ये स्पेशल ट्रेन, फ्री में मिलेगा चाय, नाश्ता और भोजन