राष्ट्रीय

Asaram Bail: आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 31 मार्च तक रहेंगे जेल से बाहर

SC grants bail to Asaram: 2013 रेप मामले में आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से 31 मार्च तक मेडिकल ग्राउंड पर मिली अंतरिम जमानत

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 02:08 pm

Anish Shekhar

Asaram Grant’s Bail from SC: कथावाचक आसाराम को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। 2013 रेप कांड मामले में जेल की सजा काट रहे आसाराम 31 मार्च तक जेल से बाहर रहेंगे। उन्हें शर्तों के साथ मेडिकल ग्राउंड पर 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है। उन्हें हार्ट के इलाज के लिए अंतरिम जमानत दी गई है।

अनुयायियों से नहीं मिल सकेंगे आसाराम

सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 31 मार्च तक अंतरिम जमानत देते हुए निर्देश दिया कि वह इस दौरान अपने अनुयायियों से नहीं मिल सकते। शीर्ष अदालत ने पुलिस अधिकारियों से यह भी कहा कि वे उन्हें केवल अस्पताल ले जाएं और यह न बताएं कि वह इलाज के लिए कहां जा सकते हैं। अंतरिम जमानत की मांग करते हुए उनके वकीलों ने कहा कि वह गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। पिछले साल उन्होंने पुणे में इलाज कराया था। दिल से जुड़ी कुछ बीमारी होने के बाद उन्हें जोधपुर एम्स में भी भर्ती कराया गया था।
https://twitter.com/ANI/status/1876529956878217347

आसाराम बापू का बलात्कार मामला

अप्रैल 2018 में जोधपुर की एक अदालत ने 2013 में अपने आश्रम में नाबालिग से बलात्कार करने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद आसाराम बापू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसी मामले में उसके दो साथियों को अदालत ने 20 साल कैद की सजा सुनाई थी। जनवरी 2023 में उसे 2013 में एक आश्रम में सूरत की एक महिला से बलात्कार करने का भी दोषी ठहराया गया था।

Hindi News / National News / Asaram Bail: आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 31 मार्च तक रहेंगे जेल से बाहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.