राष्ट्रीय

Arvind Kejriwal के करीबी ने राजनीति से संन्यास का किया ऐलान, वजह आई सामने

Delhi Politics: आप के राष्ट्रीय संजयोक अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने ऐलान किया है कि वे अब चुनावी राजनीति से संन्यास ले रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 03:45 pm

Ashib Khan

Ram Niwas Goel

Arvind Kejriwal: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले आप के राष्ट्रीय संजयोक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बेहद करीबी दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने ऐलान किया है कि वे अब चुनावी राजनीति से संन्यास ले रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में लिखा कि वह अब उम्र के कारण चुनावी राजनीति से दूर रहेंगे। साथ ही कहा कि वे पार्टी की सेवा करते रहेंगे। 

क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

राम निवास गोयल के राजनीति से संन्यास लेने के फैसले पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राम निवास गोयल का पर्सनली और व्यक्तिगत तौर पर मैं बहुत इज्जत और सम्मान करता हूं। मेरे बहुत करीबी रहे हैं। हमारी पूरी पार्टी उनको एक पितामह के रूप में देखती है। जब-जब जरुरत पड़ती हम उनका मार्गदर्शन लेते रहे। उनकी कुछ दिन पहले चिट्ठी आई थी मैंने काफी मनाने की कोशिश की कि आप अभी जारी रखिए। तो उन्होंने कहा कि मेरी उम्र भी हो गई है और मेरा स्वास्थ्य भी साथ नहीं दे रहा तो वो पार्टी के साथ रहेंगे और पार्टी का प्रचार भी करेंगे। हमें समय-समय पर गाइड भी करते रहेंगे। लेकिन जो उन्होंने चुनाव ना लड़ने का निर्णय लिया है, उनके निर्णय का हम सम्मान करते हैं। 

मनीष सिसोदिया ने कही ये बात

आप नेता मनीष सिसोदिया ने राम निवास गोयल के चुनाव न लड़ने के फैसले पर कहा कि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल का चुनावी राजनीति से संन्यास लेना हम सभी के लिए एक गहरा भावुक क्षण है। उन्होंने राजनीति में अपने सिद्धांतों, सादगी और निस्वार्थ सेवा जो आदर्श स्थापित किए वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं। राम निवास गोयल हमारे अभिभावक थे , हैं और रहेंगे। आपने सदन को सिर्फ नेतृत्व नहीं दिया, बल्कि उसे गरिमा, मर्यादा और एक नई पहचान दी। बढ़ती उम्र के चलते उनका यह निर्णय हमें सिखाता है कि राजनीति सेवा का माध्यम है न कि कुर्सी से चिपके रहने का। 
यह भी पढ़ें

Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले BJP को फिर लगा बड़ा झटका, इस दलित नेता ने AAP का थामा दामन

Hindi News / National News / Arvind Kejriwal के करीबी ने राजनीति से संन्यास का किया ऐलान, वजह आई सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.