पत्र में लिखी ये बात
गृह मंत्री शाह को लिखे पत्र में केजरीवाल ने लिखा, “दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है, लेकिन दिल्ली अब अपराध की राजधानी के रूप में जानी जा रही है।” केजरीवाल ने कहा, “महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले में दिल्ली भारत के 19 मेट्रो शहरों में पहले नंबर पर है, हत्या के मामलों में भी दिल्ली पहले नंबर पर है और पूरे शहर में जबरन वसूली करने वाले गिरोह सक्रिय हैं।” उन्होंने कहा, “एयरपोर्ट और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं और ड्रग से जुड़े अपराधों में 350 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे शहर भर में लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली अब देश और विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जाने लगी है।
दिल्ली को बर्बाद करने के पीछे अमित शाह
इस सप्ताह की शुरुआत में केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी अब राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने में सक्षम नहीं है। “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने दिल्ली को जंगल राज में बदल दिया है। लोग हर जगह आतंक की जिंदगी जी रहे हैं। भाजपा अब दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने में सक्षम नहीं है। दिल्ली के लोगों को एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी होगी।” केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के अपराधियों को अब कानून-व्यवस्था का कोई डर नहीं है।