केजरीवाल ने कहा कि नासा की भी फोटो भी बता रही है कि पराली जलना शुरू हो गई हैं। पड़ोसी राज्यों की सरकार किसानों की मदद नहीं कर रही है, जिसके चलते वे पराली जलाने के लिए मजबूर हैं। अब प्रदूषण को काबू करने के लिए सरकार 18 अक्टूबर से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ ( Red Light On Gaadi Off ) अभियान शुरू कर रही है।
यह भी पढ़ेँः दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया ‘देश का मेंटर’ कार्यक्रम, सीएम केजरीवाल ने लोगों से की राष्ट्र निर्माण में सहयोग की अपील दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग हमारे साथ हैं। प्रदूषण कम करने के लिए 25 फीसदी की गिरावट आई है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पराली जलाने के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। हमें दिल्ली के प्रदूषण को कम करना है ताकि सेहत ठीक रहे। इसके तहत 18 अक्टूबर से रेड लाइट ऑन, गाडी ऑफ की मुहिम चलाई जाएगी। इससे तेल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा। केजरीवाल ने कहा कि, पिछले साल भी हमने ये मुहिम चलाई थी. लेकिन आप इसे फॉलो करना तुरंत शुरू कर दें।
एक दिन गाड़ी का इस्तेमान ना करें
सीएम ने अपील की कि, हफ्ते में कम से कम एक बार अपनी निजी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करें। सार्वजनिक वाहन मेट्रो या बस में यात्रा करें। या फिर आप गाड़ी शेयर भी कर सकते हैं।
सीएम ने अपील की कि, हफ्ते में कम से कम एक बार अपनी निजी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करें। सार्वजनिक वाहन मेट्रो या बस में यात्रा करें। या फिर आप गाड़ी शेयर भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेँः Delhi: लक्ष्मीनगर इलाके से पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, राजधानी को दहलाने की थी साजिश ग्रीन दिल्ली ऐप करें डाउनलोड
दिल्ली सरकार ने ग्रीन दिल्ली ऐप बनाया था। लोगों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है। अगर आप कहीं प्रदूषण देखते हैं, किसी इंडस्ट्री का प्रदूषण हो या कोई कूड़ा जला रहा हो तो आप उसकी शिकायत ग्रीन दिल्ली ऐप पर कर सकते हैं।
दिल्ली सरकार ने ग्रीन दिल्ली ऐप बनाया था। लोगों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है। अगर आप कहीं प्रदूषण देखते हैं, किसी इंडस्ट्री का प्रदूषण हो या कोई कूड़ा जला रहा हो तो आप उसकी शिकायत ग्रीन दिल्ली ऐप पर कर सकते हैं।