scriptARVIND KEJRIWAL RESIGNS: केजरीवाल ने अचानक छोड़ी सीएम की कुर्सी, दो दिन बाद देंगे इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह | Arvind Kejriwal Will resign from CM’s post in two days want Delhi Vidhansabha election in november | Patrika News
राष्ट्रीय

ARVIND KEJRIWAL RESIGNS: केजरीवाल ने अचानक छोड़ी सीएम की कुर्सी, दो दिन बाद देंगे इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह

ARVIND KEJRIWAL RESIGNS: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह दो दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे।

नई दिल्लीSep 15, 2024 / 01:06 pm

Shaitan Prajapat

ARVIND KEJRIWAL RESIGNS: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह दो दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने नवंबर में चुनाव कराने की मांग की है। केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम जनता के आशीर्वाद से भाजपा के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि BJP के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। बता दें कि आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए।

पार्टी तय अगला मुख्यमंत्री

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि नई सरकार का गठन आम आदमी पार्टी (AAP) के भीतर ही किया जाएगा। अगले मुख्यमंत्री का चयन पार्टी द्वारा किया जाएगा। केजरीवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि वह केवल जनता के जनादेश के बाद ही फिर से मुख्यमंत्री पद संभालेंगे।

नवंबर में चुनाव कराने की मांग

केजरीवाल ने कहा है कि वह केवल जनता के जनादेश के बाद ही फिर से मुख्यमंत्री पद संभालेंगे और उम्मीद जताई कि दिल्ली का चुनाव नवंबर में होगा। अपने संबोधन में केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के षड्यंत्रों का सामना करेगी और वह सच्चाई और ईमानदारी से दिल्ली की सेवा करते रहेंगे।
खबर अपडेट हो रही है …

Hindi News/ National News / ARVIND KEJRIWAL RESIGNS: केजरीवाल ने अचानक छोड़ी सीएम की कुर्सी, दो दिन बाद देंगे इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो