केजरीवाल बोले, नरेश बाल्यान खुद पीड़ित हैं
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। उन्होंने कहा कि आप विधायक नरेश को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह लगातार गैंगस्टर के खिलाफ शिकायत कर रहे है। उसके बच्चे को निशाना बनाया गया। केजरीवाल ने कहा कि कपिल सांगवान की तरफ से कहा गया कि तुम इन लोगों से पैसे लेकर हमें दो। दिल्ली पुलिस को इस धमकी की शिकायत की गई। आप विधायक नरेश बाल्यान की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय, उनको ही गिरफ्तार कर लिया गया। यह भी पढ़ें
Rules Change: आज से बदल गए OTP और Credit Card से जुड़े ये नियम, हर जेब पर दिखेगा असर!
नरेश बाल्यान पर जबरन उगाही का आरोप
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक दिन पहले शनिवार को आप के विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया है। बाल्यान पर जबरन उगाही का आरोप है। नरेश बाल्यान को आज कोर्ट ने पेश किया जाएगा। विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बातचीत का एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद आप विधायक को गिरफ्तार किया गया है। ऑडियो क्लिप में गैंगस्टर और विधायक के बीच व्यापारियों से जबरन वसूली के लेकर बातचीत है। ग्रेटर कैलाश में केजरीवाल पर हुआ हमला एक दिन पहले शनिवार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर ग्रेटर कैलाश इलाके में हमला हो गया था। राहत की बात यह रही कि इस हमले में पूर्व सीएम केजरीवाल को कोई चोट नहीं आई। हमलावर ने उनके ऊपर कुछ तरल पदार्थ फेंक दिया था। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हमलावर को पकड़ लिया।