राष्ट्रीय

‘थोड़ी भी नैतिकता बची है तो देश से माफी मांगे’, कांग्रेस ने केजरीवाल पर बोला बड़ा हमला

Arvind Kejriwal Sheesh Mahal News: दिल्ली के सीएम आवास के रिनोनेशन को लेकर अब कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है की दिल्ली के मुख्यमंत्री में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उनको देश के सामने आकर माफ़ी मांगनी चाहिए।

Apr 30, 2023 / 04:52 pm

Paritosh Shahi

Arvind Kejriwal Sheesh Mahal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों सीएम आवास के रिनोनेशन को लेकर विवादों में बुरी तरह घिर गए हैं। कुछ दिन पहले बीजेपी ने दावा कर कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सीएम आवास के रिनोवेशन में 45 करोड़ रुपये खर्च किए, तो वहीं अब कांग्रेन नेता अलका लांबा ने भी केजरीवाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इन्होंने सरकारी आवास की सजावट में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जनता का पैसा फूंक डाला।


केजरीवाल को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए

अलका लांबा ने कहा, “सीएम केजरीवाल सवालों के घेरे में हैं शायद इसलिए चुप हैं।” रामलीला मैदान से भ्रष्टाचार के खिलाफ निकली इस पार्टी के सत्ता तक पहुंचते-पहुंचते कथनी करनी और तेवर सब बदल गए।” कांग्रेस नेता ने कहा, रामलीला मैदान में इन्होंने कहा था कि हम सत्ता में आएंगे तो तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित की तरह महल बंग्ला नहीं लेंगे, दो कमरों के मकान में रहेंगे।लेकिन अब दिल्ली के सीएम ने 1-2 करोड़ रुपये नहीं 45 करोड़ रुपये अपने सरकारी आवास की सजावट में जनता का फूंक डाले है।

आगे और बड़ा हमला बोलते हुए अलका लांबा ने कहा, ये वही आम आदमी पार्टी है, जिसके दो बड़े नेता भ्रष्टाचार में जेल में सजा काट रहे है लेकिन फिर भी ये अपने आप को इमानदार बताते हैं अगर मनीष और सत्येन्द्र निर्दोष होते या उन्हें फंसाया जा रहा होता तो कोर्ट द्वारा उन्हें बेल मिल गया होता। अगर केजरीवाल में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो देश के सामने आकर बोलना चाहिए की मैंने आप सब से झूठ बोला, गुमराह किया और आपसे माफी मांगता हूं।

यह भी पढ़ें

PM Modi की मन की बात के 100वें एपिसोड के 10 मुख्य बिंदु


मनोज तिवारी ने भी खड़े किए सवाल

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को चैलेंज करते हुए कहा, अगर केजरीवाल में दम है तो मिडिया के कैमरे को अपने घर में दाखिल होने दें, इसके बाद सच्चाई अपने आप सबके सामने आ जाएगी। मनोज तिवारी ने रिनोवेशन में 44.78 करोड़ रुपए के घर की अपने घर से तुलना करते हुए कहा, ऐसा क्या है अरविंद केजरीवाल के घर में? लाखों के सोफे, परदे 8 लाख के, हमारे घर में परदे 250 रूपये के हैं। ये कौन सी राजशाही है? कैसी मानसिकता है?

तिवारी ने कहा, सीएम केजरीवाल जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। इनकी नियत इतनी गंदी है कि जब यमुना को साफ करना था, उसे स्वच्छ करना था तो उसके बदले जनता द्वारा दिए गए टैक्स के पैसों से करोड़ों के सामान अपने घर में लगा रहे थे। कोविड के समय का जिक्र करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ऑक्सीजन की कमी से जब दिल्ली के लोग मर रहे थे, तब अरविंद केजरीवाल आराम से अपना शीशमहल बना रहे थे।

यह भी पढ़ें

बल्लेबाजों का ऑरेंज कैप जीतना टीम पर पड़ता है भारी, आंकड़े देख हैरान रह जाएंगे

Hindi News / National News / ‘थोड़ी भी नैतिकता बची है तो देश से माफी मांगे’, कांग्रेस ने केजरीवाल पर बोला बड़ा हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.