केजरीवाल को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए
अलका लांबा ने कहा, “सीएम केजरीवाल सवालों के घेरे में हैं शायद इसलिए चुप हैं।” रामलीला मैदान से भ्रष्टाचार के खिलाफ निकली इस पार्टी के सत्ता तक पहुंचते-पहुंचते कथनी करनी और तेवर सब बदल गए।” कांग्रेस नेता ने कहा, रामलीला मैदान में इन्होंने कहा था कि हम सत्ता में आएंगे तो तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित की तरह महल बंग्ला नहीं लेंगे, दो कमरों के मकान में रहेंगे।लेकिन अब दिल्ली के सीएम ने 1-2 करोड़ रुपये नहीं 45 करोड़ रुपये अपने सरकारी आवास की सजावट में जनता का फूंक डाले है।
आगे और बड़ा हमला बोलते हुए अलका लांबा ने कहा, ये वही आम आदमी पार्टी है, जिसके दो बड़े नेता भ्रष्टाचार में जेल में सजा काट रहे है लेकिन फिर भी ये अपने आप को इमानदार बताते हैं अगर मनीष और सत्येन्द्र निर्दोष होते या उन्हें फंसाया जा रहा होता तो कोर्ट द्वारा उन्हें बेल मिल गया होता। अगर केजरीवाल में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो देश के सामने आकर बोलना चाहिए की मैंने आप सब से झूठ बोला, गुमराह किया और आपसे माफी मांगता हूं।
PM Modi की मन की बात के 100वें एपिसोड के 10 मुख्य बिंदु
मनोज तिवारी ने भी खड़े किए सवाल
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को चैलेंज करते हुए कहा, अगर केजरीवाल में दम है तो मिडिया के कैमरे को अपने घर में दाखिल होने दें, इसके बाद सच्चाई अपने आप सबके सामने आ जाएगी। मनोज तिवारी ने रिनोवेशन में 44.78 करोड़ रुपए के घर की अपने घर से तुलना करते हुए कहा, ऐसा क्या है अरविंद केजरीवाल के घर में? लाखों के सोफे, परदे 8 लाख के, हमारे घर में परदे 250 रूपये के हैं। ये कौन सी राजशाही है? कैसी मानसिकता है?
तिवारी ने कहा, सीएम केजरीवाल जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। इनकी नियत इतनी गंदी है कि जब यमुना को साफ करना था, उसे स्वच्छ करना था तो उसके बदले जनता द्वारा दिए गए टैक्स के पैसों से करोड़ों के सामान अपने घर में लगा रहे थे। कोविड के समय का जिक्र करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ऑक्सीजन की कमी से जब दिल्ली के लोग मर रहे थे, तब अरविंद केजरीवाल आराम से अपना शीशमहल बना रहे थे।