वहीं अरविंद केजरीवाल ने बताया कि फिलहाल दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 6,360 हैं। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 3 दिनों में कोरोना केस 3 गुने हुए हैं। जैसा कि हमने पहले तय किया था कि कोरोना से हल्के लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले मरीजों का इलाज घर पर ही किया जाएगा। अच्छी बात यह है कि ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। अभी दिल्ली में सिर्फ 82 मरीज ऑक्सीजन बेड़ पर हैं, जबकि सरकार के पास 37 हजार ऑक्सीजन बेड तैयार हैं।
जानिए कितना खतरनाक है फ्लोरोना संक्रमण, इजराइल में मिला है पहला मामला
इस दौरान उन्होंने कोरोन महामारी के दूसरी लहर का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि दूसरी लहर में 27 मार्च को दिल्ली में एक्टिव केस 6,600 थे। वहीं अप्रैल में दिल्ली में 11500 मरीज ऑक्सीजन बेड़ पर थे और 145 मरीज वेंटिलेटर पर थे, जबकि आज सिर्फ 5 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। वहीं आज कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1 या 0 है।
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, दक्षिण भारत में बिगड़ रहे हालात
कोरोना नियमों का पालन करने की अपील दिल्ली सीएम ने कहा कि आंकड़ें बताते हैं कि सरकार ने स्थिति को काफी सुधारा है। ऐसे में आपको भी अपनी जिम्मेदारी निभानी है। कोरोना नियमों का सख्ती और ईमानदारी से पालन करें। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। बाकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है सरकार आपके साथ है और हम हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।