राघव चड्ढा नहीं होंगे राज्यसभा में पार्टी के नेता
धनखड़ ने सदन में पार्टी के अंतरिम नेता के रूप में चड्ढा की नियुक्ति की मांग करने वाले केजरीवाल के 14 दिसंबर को लिखे गए पत्र के जवाब में कहा है कि यह पहलू ‘मान्यता प्राप्त दलों और समूहों के नेताओं और मुख्य सचेतकों’ संसद (सुविधाएं) अधिनियम, 1998’ और उसके तहत बनाए गए नियमों के अधीन है। कानूनी व्यवस्था के अनुरूप नहीं होने के कारण इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जा रहा है।
जानिए क्या था केजरीवाल का प्रस्ताव
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पत्र में लिखा था कि मैं राज्यसभा में पार्टी के अंतरिम नेता के रूप में राघव चड्ढा का नाम प्रस्तावित करना चाहूंगा जब तक कि आगे बदलाव आवश्यक न समझे जाएं। हमारा अनुरोध है कि राज्यसभा के नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार इस बदलाव की अनुमति दी जाए।
दूल्हे के परिवार को नहीं मिला मांस का पसंदीदा टुकड़ा तो तोड़ दी शादी, कहा- हमारी बेइज्जती की गई
जेल में बंद है संजय सिंह
यह अनुरोध राज्यसभा में आप के सदन में नेता संजय सिंह के न्यायिक हिरासत में होने और परिणामस्वरूप संसद सत्र में भाग लेने में असमर्थ होने की पृष्ठभूमि में किया गया था। सूत्रों ने कहा है कि संजय सिंह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सदन में नेता बने रहेंगे।