scriptगुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने आदिवासियों से किए 6 वादे, कहा- ट्राईबल एडवाइजरी कमिटी का इसी समाज से होगा चेयरमैन | Arvind Kejriwal made 6 promises to tribals before Gujarat assembly elections, Appeal to vote for Aam Aadmi Party | Patrika News
राष्ट्रीय

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने आदिवासियों से किए 6 वादे, कहा- ट्राईबल एडवाइजरी कमिटी का इसी समाज से होगा चेयरमैन

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने आज गुजरात के आदिवासी बहुल इलाके छोटा उदयपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की भाजपा सरकार और कांग्रेस पर जमके निशाना साधा। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अगले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की।

Aug 07, 2022 / 02:52 pm

Abhishek Kumar Tripathi

aam-aadmi-party-was-seen-in-bjp-s-sarva-in-gujarat-arvind-kejriwal-announces-6-schemes-for-tribals.jpg

Aam Aadmi Party was seen in BJP’s Sarva in Gujarat! Arvind Kejriwal announces 6 schemes for tribals

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से तैयारी में जुट गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित किया। वहां उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर जमके निशाना साधते हुए कहा कि अब गुजरात के अंदर नई राजनीति होगी, नई पार्टी आएगी, नए चेहरे होंगे, नई क्रांती होगी। 27 साल से जो ये लोग लूट रहे थे, खसोट रहे थे अब उसे बंद करने का समय आ गया है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले लठ्ठा कांड हुआ,जिसमें शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई। मैं दिल्ली से आया उसके बाद अस्पताल में पीडित लोगों से मिलने गया तो उन्होंने बताया कि हमने शराब पी जिसके बाद हमारे साथ ये हो गया। यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, लेकिन सबसे ज्यादा दुख इस बात का हुआ कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल उन लोगों से मिलने नहीं गए। मुझे दुख हुआ जिन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई गुजरात के मुख्यमंत्री उन लोगों के परिवार से मिलने तक नहीं गए।
https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw

अरविंद केजरीवाल ने आदिवासियों से किए ये 6 वादे

– 5th Schedule, PESA क़ानून लागू, TAC Chairman आदिवासी होगा।
– हर आदिवासी इलाके में स्कूल।
– आदिवासी इलाकों में मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल।
– जाति प्रमाण पत्र लेना आसान होगा।
-बेघर आदिवासी को घर दिया जाएगा।
– आदिवासी इलाकों में सड़कें बनाई जाएंगी।
https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw

मैं आपको गारंटी दे रहा हूं

अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको गारंटी दे रहा हूं, चुनावी वादा नहीं कर रहा हूं। BJP-Congress वाले घोषणा पत्र, संकल्प पत्र लाते हैं जो झूठे होते हैं। आपको TV खरीदने पर 2 साल की गारंटी मिलती है। मैं आपको पांच साल के लिए गारंटी दे रहा हूं। ये केजरीवाल की गारंटी है, टूटती नहीं है।

ILU-ILU का आज फिर से किया जिक्र

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार का गुजरात चुनाव आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच होगा। इस बार गुजरात कांग्रेस का गुजरात बीजेपी में विलय होगा। इसके बाद उन्होंने आज फिर एक बार ILU-ILU का जिक्र करते हुए भाजपा-कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा ILU का मतलब I LOVE YOU है, जो दोनों पार्टी के बीच चल रहा है। इससे पहले कल भी इस बात का जिक्र करते हुए निशाना साधा था।

Hindi News / National News / गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने आदिवासियों से किए 6 वादे, कहा- ट्राईबल एडवाइजरी कमिटी का इसी समाज से होगा चेयरमैन

ट्रेंडिंग वीडियो