अरविंद केजरीवाल ने आदिवासियों से किए ये 6 वादे
– 5th Schedule, PESA क़ानून लागू, TAC Chairman आदिवासी होगा।
– हर आदिवासी इलाके में स्कूल।
– आदिवासी इलाकों में मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल।
– जाति प्रमाण पत्र लेना आसान होगा।
-बेघर आदिवासी को घर दिया जाएगा।
– आदिवासी इलाकों में सड़कें बनाई जाएंगी।
मैं आपको गारंटी दे रहा हूं
अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको गारंटी दे रहा हूं, चुनावी वादा नहीं कर रहा हूं। BJP-Congress वाले घोषणा पत्र, संकल्प पत्र लाते हैं जो झूठे होते हैं। आपको TV खरीदने पर 2 साल की गारंटी मिलती है। मैं आपको पांच साल के लिए गारंटी दे रहा हूं। ये केजरीवाल की गारंटी है, टूटती नहीं है।
ILU-ILU का आज फिर से किया जिक्र
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार का गुजरात चुनाव आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच होगा। इस बार गुजरात कांग्रेस का गुजरात बीजेपी में विलय होगा। इसके बाद उन्होंने आज फिर एक बार ILU-ILU का जिक्र करते हुए भाजपा-कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा ILU का मतलब I LOVE YOU है, जो दोनों पार्टी के बीच चल रहा है। इससे पहले कल भी इस बात का जिक्र करते हुए निशाना साधा था।