‘अरविंद केजरीवाल को हार का डर है’, मतदाताओं को जूते बांटने के आरोप पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार
Delhi Chunav: नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप निराधार हैं और अरविंद केजरीवाल को शांति से चुनाव लड़ना चाहिए।
Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को चुनाव से पहले जूते, साड़ी, चादर सहित अन्य सामान बांटने के आरोपों को खारिज कर दिया। बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ये आरोप हार के डर से लगाए हैं। साथ ही प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि लोग आप पार्टी के झूठ और विफलताओं से तंग आ चुके हैं। बता दें कि प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जूते, साड़ियां, चांदर और पैसे बांटने के आरोप लगे थे।
बीजेपी प्रत्याशी ने आरोपों को बताया निराधार
नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप निराधार हैं और अरविंद केजरीवाल को शांति से चुनाव लड़ना चाहिए। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अपने द्वारा किए गए कार्यों को बताना चाहिए। वोटों की हेराफेरी पर बीजेपी नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 और इस साल के चुनावों के बीच करीब 60 हजार वोट हटा दिए गए हैं। क्या ये वोट अरविंद केजरीवाल ने हटाए? मैं उस समय निर्वाचन क्षेत्र में नहीं था।
चुनाव हार रहे हैं केजरीवाल
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हैरान हैं, क्योंकि वे चुनाव हार रहे है। यही कारण है कि वह उनके खिलाफ आरोप लगा रहे है और हर दिन झूठ फैला रहे हैं। जब 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे तो अरविंद केजरीवाल की जमानत जब्त कर लेंगे और तीसरे नंबर पर चले जाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित दूसरे स्थान पर रहेंगे।
केजरीवाल पर साधा निशाना
बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने बीजेपी का ‘दूल्हा’ कौन वाले केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सीएम पद के उम्मीदवार के लिए दूल्हा शब्द का प्रयोग करना बेतुका है, क्योंकि हम दिल्ली को अपनी मां मानते है। उनका दिल्ली का दूल्हा होने का दावा करना अपमानजनक है।
‘केजरीवाल दोबारा नहीं बन सकते सीएम’
बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के दोबारा सीएम नहीं बन सकते। इस दौरान उन्होंने आप पार्टी से भी सीएम चेहरे के बारे में पूछा। प्रवेश वर्मा ने कहा आबकारी नीति मामले में जमानत की शर्त के कारण अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम नहीं बन सकते। इसलिए केजरीवाल को बताना चाहिए कि आम आदमी पार्टी का सीएम पद का चेहरा कौन है?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है। दरअसल, इस सीट से आप पार्टी से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे है। वहीं बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित के इस सीट से चुनाव लड़ने पर यहां पर मुकाबला रोचक हो गया है। दिल्ली में ‘फर्जी वोट’ वाले बयान पर गरमाई सियासत, देखें वीडियो…
संबंधित विषय:
Hindi News / National News / ‘अरविंद केजरीवाल को हार का डर है’, मतदाताओं को जूते बांटने के आरोप पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार