अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए।उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं।”
केजरीवाल ने आगे लिखा, “रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?” आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा, “जिस देश में प्रधानमंत्री देश की हर राज्य सरकार से लड़ रहे हों , उस देश की तरक़्क़ी कैसे होगी ?” इससे पहले मनीष सिसोदिया ने भी सीबीआई के एक्शन पर सवाल उठाए और इसे नई नौटंकी करार दिया था।
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ पहले FIR दर्ज की और आज लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। इसका मतलब ये है कि अब सिसोदिया और अन्य देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं। यही नहीं अब सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज हो सकता है। CBI ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज सौंप दिए हैं। इसके अलावा शराब घोटाले से संबंधित FIR और अन्य दस्तावेजों की कॉपी ED को सौंप दी गई है।
यह भी पढ़ें