राष्ट्रीय

Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रूपये

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को पद यात्रा निकाली और जनता से सीधी बात करते हुए महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी। Arvind Kejriwal ने कहा कि 18 साल से ऊपर की महिलाओं को प्रति माह 1000 रूपये मिलेंगे।

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 02:46 pm

Devika Chatraj

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को पद यात्रा निकाली और जनता से सीधी बात की। उन्होंने जनता से अपील करते हुए इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की मांग की। केजरीवाल ने जनता से कहा कि अगर आप BJP को वोट देंगे तो जिस तरह दिल्ली की कानून व्यवस्था का हाल है, उसी तरह आपके स्कूल, अस्पताल और बिजली का भी हाल बीजेपी वैसा ही कर देंगी। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी आपने दी थी। वह जिम्मेदारी इन्होंने नहीं निभाई है। इस चुनाव में आपको इन्हें सबक सिखाना है।

माताओं बहनों के लिए खुशखबरी

अरविंद केजरीवाल ने माताओं और बहनों से वादा करते हुए कहा कि दिल्ली की महिला के खाते में एक-एक हजार रुपये हर महीने डलवाने वाली योजना हम जल्दी ही पास करने वाले हैं। इस योजना पर दिल्ली सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे है।

इन महिलाओं को मिलेंगे रूपये

पूर्व CM अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक 18 साल से ऊपर की महिलाओं के अकाउंट में प्रति माह 1000 रूपये आया करेंगे। इस योजना की शुरुआत अभी नहीं हुई है लेकिन योजना पर दिल्ली सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे है।
ये भी पढ़े: Cyclone Fengal से प्रभावित हुई हवाई यात्रा, IMD ने जारी किया अलर्ट, स्कूल-कॉलेज हुए बंद

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रूपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.