राष्ट्रीय

Arvind Kejriwal Bail: ‘Delhi CM केजरीवाल के पास भगवान राम का आशीर्वाद’- AAP

Arvind Kejriwal Bail Verdict: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy Case) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज फैसला सुना दिया है।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 01:30 pm

Akash Sharma

Arvind Kejriwal Bail Supreme Court Order

Arvind Kejriwal Bail Verdict: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy Case) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली CM को जमानत दे दी है। CBI ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 26 जून को अरेस्ट किया था। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइयां की बेंच ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुनाया है। अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के साथ SC ने कहा, ‘चार्जशीट दायर हो गई है और ट्रायल निकट भविष्य में पूरा नहीं होने वाला है, इसलिए उन्हें लंबे समय तक जेल में रखने का औचित्य नहीं है। अरविंद केजरीवाल को 10 लाख का बेल बॉन्ड भरना होगा।’

‘केजरीवाल के पास भगवान राम का आशीर्वाद’- मनीष सिसौदिया

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसौदिया ने कहा, “भारत में संविधान से ऊपर कुछ भी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सिर्फ अरविंद केजरीवाल के लिए नहीं है, बल्कि यह एक आश्वासन है कि चाहे कोई भी आए एक तानाशाह, हमारे देश का संविधान एक ढाल के रूप में मौजूद है। आज यह साबित हो गया है कि ईडी मामले में जमानत रोकने के लिए सीबीआई ने गिरफ्तारी की थी। अरविंद केजरीवाल के पास भगवान राम का आशीर्वाद और ढाल संविधान है।

Hindi News / National News / Arvind Kejriwal Bail: ‘Delhi CM केजरीवाल के पास भगवान राम का आशीर्वाद’- AAP

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.