अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पंजाब में एक तरफा जीत के बाद शायद बीजेपी डर गई है कि एमसीडी के चुनाव हुए तो वो यहां हार जाएगी। उन्होंने कहा कि ये बहुत गलत है कि केंद्रीय एजेंसियों को गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – Assembly Elections 2022: दिल्ली के बाद पंजाब ने देखा ‘इंकलाब’, अब देश भी देखेगा- अरविन्द केजरीवाल
संस्थाओं को कमजोर कर रहा केंद्र
केजरीवाल ने केंद्र पर जानबूझकर संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को कमजोर करना ठीक नहीं है और इस तरह चुनाव टालने से देश कमजोर होता है। चुनाव आयोग का केंद्र के सामने झुकना ठीक नहीं है।
तीनों निगमों को क्यों एक करने की हो रही कोशिश
दरअसल दिल्ली चुनाव आयोग ने 9 तारीख को एक प्रेस रिलीज जारी की थी। इसके मुताबिक उसी दिन शाम को नगर निगम चुनावों (MCD Elections) की तारीखों का ऐलान किया जाना था। लेकिन वो नहीं किया गया। इसके बाद चुनाव आयोग ने कहा कि केंद्र तीनों निगमों को एक करने पर विचार कर रहा है, जिसकी वजह से अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होगा।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र की ओर से एक खत चुनाव आयोग को भेजा गया, ताकि दिल्ली में एमसीडी चुनावों को तुरंत टाला जा सके। बीजेपी लगता है कि अभी चुनाव हुए तो वो हार जाएंगे। इसके साथ ही केजरीवाल ने ये भी कहा कि तीन अलग-अलग एमसीडी को एक करने कोशिश क्यों की जा रही है। इसका सीधा जवाब किसी के पास नहीं है।
यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल अब MP में रखेंगे सियासी कदम, बदल जाएगी वर्षों पुरानी सियासत, अब तक की कहानी भी दिलचस्प