‘मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाएं मिलती रहें’
सीएम केजरीवाल ने अपने दूसरे आदेश में भी दिल्ली के लोगों की चिंता जाहिर की है। केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि उनका दूसरा निर्देश स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा है। केजरीवाल ने कहा है कि मोहल्ला क्लिनिक में नि:शुल्क दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।
गरीब लोग दवाइयों के लिए मोहल्ला क्लिनिक पर ही निर्भर
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ अस्पतालों में मुफ्त ब्लड टेस्ट के सैंपल उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए मुख्यमंत्री को लगता है उनके जेल में जाने के कारण लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। मध्यम वर्गीय लोग पैसों से अपना इलाज करवा सकते है, दवाइयां खरीद सकते हैं। लेकिन गरीब के लिए ऐसा नहीं है। कई मरीज टेस्ट और दवाइयों के लिए मोहल्ला क्लिनिक पर ही निर्भर रहते है।
PM आवास के ‘घेराव’ के एलान के बाद सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी
आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसके अलावा आप कार्यकर्ताओं को भी विरोध करने की इजाजत नहीं दी गई है। सुरक्षा कारणों की वजह से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और सेन्ट्रल सेक्रटरी मेट्रो स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार को अगले आदेश तक बंद रखा गया है।