राष्ट्रीय

पहली बार अरविंद केजरीवाल दिल्ली कोर्ट में हुए पेश, मिली जमानत

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के समन मामले में राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत में पेश हुए। पिछली सुनवाई में वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश हुए थे।

Mar 16, 2024 / 10:42 am

Akash Sharma

ED समन मामले में पहली बार अरविंद केजरीवाल दिल्ली की अदालत में हुए पेश

Arvind Kejriwal दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के समन मामले में राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत में पेश हुए। इसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। यह पहली बार था जब केजरीवाल इस मामले के सिलसिले में अदालत में पेश हुए। पिछली सुनवाई में वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश हुए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में जांच में शामिल होने के लिए उनके समन की अवज्ञा करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज की हैं।

प्रशासन ने दिल्ली कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ाई


केजरीवाल के आगमन को लेकर दिल्ली प्रशासन ने कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी। शुक्रवार को अदालत ने एजेंसी द्वारा केजरीवाल को भेजे गए समन पर रोक पर आदेश सुरक्षित रख लिया था। प्रवर्तन निदेशालय नीति निर्माण, उसे अंतिम रूप देने से पहले हुई बैठकों और रिश्वतखोरी के आरोपों जैसे विषयों पर अरविंद केजरीवाल का बयान दर्ज करना चाहता है। हालांकि, केजरीवाल यह कहते हुए सम्मन को नजरअंदाज करते रहे हैं कि वे अवैध और राजनीति से प्रेरित थे।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CAA में नागरिकता आवेदन के लिए मोबाइल ऐप किया लॉन्च, जानिए कहां से होगा डाउनलोड

Hindi News / National News / पहली बार अरविंद केजरीवाल दिल्ली कोर्ट में हुए पेश, मिली जमानत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.