राष्ट्रीय

विधानसभा में विश्वास मत से पहले अरविंद केजरीवाल हुए वर्चुअली कोर्ट में पेश, कहा- अगली बार खुद पेशी पर आऊंगा

Arvind Kejriwal: केजरीवाल का विश्वास मत प्रस्ताव 19 फरवरी को पेश होने के लिए ED के छठे समन से पहले आया है। वहीं AAP पार्टी ने बार-बार दावा किया है कि समन अवैध थे और एजेंसी का एकमात्र उद्देश्य उन्हें गिरफ्तार करना है। एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए आप प्रमुख ने कहा कि वह अगली तारीख पर खुद पेश होंगे।

Feb 17, 2024 / 11:07 am

Akash Sharma

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव पर विचार करेगी। इसमें आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया था कि भाजपा (BJP) आप विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। विश्वास मत से पहले, शराब नीति मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से जारी किए गए पांच समन को नजरअंदाज करने पर अरविंद केजरीवाल आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली की एक अदालत में पेश हुए। कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को करेगी।

ED ने लगाए ये आरोप

अदालत ने पिछले सप्ताह आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया केजरीवाल को आज पेश होने के लिए बुलाया था। अपनी शिकायत में, ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जानबूझकर समन का पालन नहीं करना चाहते थे। बहाने देते रहे। एजेंसी ने कहा कि अगर उनके जैसा उच्च पदस्थ सार्वजनिक पदाधिकारी कानून की अवज्ञा करता है, तो यह आम आदमी यानी आम आदमी के लिए एक गलत उदाहरण स्थापित करेगा। केजरीवाल का विश्वास मत प्रस्ताव 19 फरवरी को पेश होने के लिए ईडी के छठे समन से पहले आया है। आप प्रमुख को अब तक पांच समन भेजे गए हैं। उन्होंने और उनकी पार्टी ने बार-बार दावा किया है कि समन अवैध थे और एजेंसी का एकमात्र उद्देश्य उन्हें गिरफ्तार करना है। कल विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप के दो विधायकों ने उन्हें बताया कि उनसे भाजपा के सदस्यों ने संपर्क किया था। इन्होंने दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

केजरीवाल ने BJP पर लगाए थे ये आरोप


आप प्रमुख ने बताया कि हमारे 21 विधायक पार्टी छोड़ने के लिए सहमत हो गए हैं और अन्य भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की। विधायकों ने मुझे बताया कि वे स्वीकार नहीं करते हैं। जब हमने अन्य से बात की विधायकों, हमने पाया कि उन्होंने 21 नहीं, बल्कि सात से संपर्क किया था। वे एक और ऑपरेशन लोटस को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं यह दिखाना चाहता हूं कि हमारे किसी भी विधायक ने दलबदल नहीं किया और सभी मजबूती से हमारे साथ बने हुए हैं। यह दूसरी बार है जब अरविंद केजरीवाल सरकार ने विश्वास मत मांगा है। 70 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं और भाजपा के आठ विधायक हैं।

गिरफ्तारी को लेकर लग रहीं अटकलें

ED की ओर से पहला समन जारी किए जाने के बाद से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को पूछताछ के बाद एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा। अपने तीन नेताओं मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और सत्येन्द्र जैन के सलाखों के पीछे होने के कारण, आप लंबे समय से संभावित स्थिति की आशंका जता रही थी। संभावित कार्रवाई पर चर्चा कर रही थी। वे यहां तक चाहते हैं कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहें और जेल से अपना काम करें। सीबीआई का तर्क है कि शराब कंपनियां उत्पाद शुल्क नीति तैयार करने में शामिल थीं, जिससे उन्हें 12 प्रतिशत का लाभ होता। एक शराब लॉबी जिसे साउथ ग्रुप कहा जाता था। प्रवर्तन निदेशालय ने रिश्वत की हेराफेरी का आरोप लगाया। वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है कि कथित घोटाले की आय का इस्तेमाल AAP ने गुजरात में अपने बड़े पैमाने के अभियान को वित्तपोषित करने के लिए किया था, जिसमें उसे 12.91 प्रतिशत वोट मिले और खुद को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में स्थापित किया

झारखंड: मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव, रांची में धारा 144 लागू

Hindi News / National News / विधानसभा में विश्वास मत से पहले अरविंद केजरीवाल हुए वर्चुअली कोर्ट में पेश, कहा- अगली बार खुद पेशी पर आऊंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.