scriptअरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भाजपा कार्यकर्ताओं दी सलाह, पेमेंट वहां से लो, काम हमारे लिए करो, नहीं भूलूंगा एहसान | Arvind Kejriwal advised BJP workers in Gujarat, take payment from there work for us | Patrika News
राष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भाजपा कार्यकर्ताओं दी सलाह, पेमेंट वहां से लो, काम हमारे लिए करो, नहीं भूलूंगा एहसान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में कहा कि हमें बीजेपी के नेता नहीं चाहिए, बीजेपी उन्हें अपने पास रखे। मैं बीजेपी के सभी पन्ना प्रमुख, सभी कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहता हूं कि आप भाजपा में रहते हुए काम आम आदमी पार्टी (AAP) लिए करिए। मैं आपको फ्री बिजली, अच्छे स्कूल और मुफ़्त इलाज दूंगा।

Sep 03, 2022 / 05:12 pm

Abhishek Kumar Tripathi

arvind-kejriwal-advised-bjp-workers-in-gujarat-take-payment-from-there-work-for-us_1.jpg

Arvind Kejriwal advised BJP workers in Gujarat, take payment from there work for us

गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन यानी आज अरविंद केजरीवाल ने राजकोट में प्रेस कॉन्फेस को संबोधित करते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए सलाह दी, जिसमें उन्होंने कहा कि हमें भाजपा के बड़े नेता नहीं चाहिए। हमें सभी पन्ना प्रमुख, सभी कार्यकर्ता चाहिए जो भाजपा में रहते हुए आम आदमी पार्टी के लिए काम करें।
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले कई लोगों को पेमेंट करते हैं तो पेमेंट वहीं से लो, हमारे पास पैसा नहीं है। इसलिए पेमेंट वहीं से लो काम हमारे लिए करो। जब हमारी सरकार आई तो मैं आपको फ्री बिजली दूंगा, अच्छे स्कूल दूंगा, मुफ्त इलाज दूंगा तो क्या फायदा है बीजेपी को जिताने का। मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि आप लोग बहुत स्मार्ट हो रहो वहीं काम आम आदमी पार्टी के लिए करो।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं एहसान नहीं भूलता, मैं एहसान फरामोश नहीं हूं। मैं आप सभी की मांगों को सरकार बनने के एक महीने के अंदर पूरा कर दूंगा। इसके बाद उन्होंने गुजरात आप के महासचिव मनोज सोरथिया पर हाल में हुए हमले के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आप का समर्थन करने के लिए गुजरात के और लोगों पर भी कई हमले होंगे। मनोज सोरथिया पर हुए हमले से पता चल रहा है कि भाजपा हताश है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें।
 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास कम समय है, आप सभी अपने-अपने तरीके से हमारा प्रमोशन करें। सोशल मीडिया पर विशेष रूप से हमारा प्रचार करें। मैं आप सभी से सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी को बढ़ावा देने की अपील करता हूं। हम आपसे अलग से मिलेंगे और आपके मुद्दों का समाधान करेंगे।
 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को हार दिखाई दे रही है, इसलिए आने वाले 2-3 महीनों में न सिर्फ आप पर बल्कि लोगों पर हमलों की संख्या बढ़ेगी। वे उन लोगों पर हमला करेंगे जो कहते हैं कि वे आप को वोट देंगे, लेकिन हम डरते नहीं हैं। हमें संयम रखना है और जब चुनाव होंगे तो बटन दबाकर अपना गुस्सा जाहिर है।
 

Hindi News / National News / अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भाजपा कार्यकर्ताओं दी सलाह, पेमेंट वहां से लो, काम हमारे लिए करो, नहीं भूलूंगा एहसान

ट्रेंडिंग वीडियो