राष्ट्रीय

‘पाताल में गया अनुच्छेद 370, अब कभी वापस नहीं आएगा’, JK विधानसभा में हुए बवाल पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी

Article 370 JK: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया है कि अनुच्छेद 370 अब बीते दिनों की बात हो चुका है।

नई दिल्लीNov 07, 2024 / 04:09 pm

Akash Sharma

Article 370 Row

Article 370 Row: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया है कि अनुच्छेद 370 अब बीते दिनों की बात हो चुका है। उनके मुताबिक कुछ अलगाववादी ताकतें जम्मू कश्मीर के हितों को ध्यान में रखे बिना इसकी बहाली की बात कर रही हैं। इसके साथ ही नकवी ने देश विदेश से जुड़े कई मसलों पर अपनी राय रखी।
Mukhtar Abbas Naqvi (File Photo)

‘जो लोग इस तरह की बेवकूफी कर रहे हैं, उनको भी पता है कि…’

मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि जो लोग इस तरह की बेवकूफी कर रहे हैं, उनको भी पता है कि हमारे संविधान में विधानसभा के क्या अधिकार हैं और संसद के क्या अधिकार हैं? ऐसे में अगर वो संसद के अधिकार पर अतिक्रमण करने की बेवकूफी में लगे हों, तो उसका कोई फायदा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अब 370 पाताल में जा चुका है, जो कभी नहीं आ पाएगा। लेकिन उसके बावजूद अगर आप ऐसी हरकत कर रहे हैं, तो उसका मकसद यह है कि 370 के खात्मे के साथ जम्मू-कश्मीर के समस्याओं का समाधान हुआ है। सबने देखा कि चुनाव में लोगों ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। लेकिन कुछ अलगाववादी ताकतें हैं, जिनके वे हितैषी हैं।

डोनाल्ड ट्रंप को चरित्रहीन बताने वाले बयान पर भी बोले

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने, जिस पर पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने बधाई दी। लेकिन वहीं, मणिशंकर अय्यर ने उनको चरित्रहीन बताया, इस पर भाजपा नेता ने अय्यर को विवादित इंसान कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे हताश और निराश लोग समय-समय पर रंग में भंग डालने में माहिर होते हैं। उन्होंने इतिहास में कई विवादित बयान दिए हैं। दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र का दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने स्वागत किया है। जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने सवाल किया है कि वो अकेले ही लोगों से मिल रहे हैं। इस पर नकवी ने कहा कि तर्कों की तंगी वाले कुर्तकों के हुड़दंगी बन गए हैं। विपक्ष के पास न तो लॉजिक है और न ही कोई तर्क है। उनको बात करनी चाहिए, लेकिन वो बहिष्कार में लगे हुए हैं, जिससे कोई फायदा नहीं होने वाला है।

‘वक्फ के सिस्टम में संवैधानिक सुधार की जरूरत है’

भाजपा नेता ने आगे कहा कि वक्फ के सिस्टम में संवैधानिक सुधार की जरूरत है और इस पर सांप्रदायिक हमला करके किसी को कोई फायदा नहीं मिलेगा। इस पर सैकड़ों साल से संवैधानिक सुधार की बात होती रही है, लेकिन हर सुधार पर सांप्रदायिक हमला होता रहा है।
ये भी पढ़ें: Truecaller पर इनकम टैक्स की रेड, जानिए क्या हैं आरोप?

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / ‘पाताल में गया अनुच्छेद 370, अब कभी वापस नहीं आएगा’, JK विधानसभा में हुए बवाल पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.