बताया गया कि जवान को पटना के दानापुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वह एक पाकिस्तानी महिला को फोन पर फील्ड इन्फार्मेशन देता था। जवान ने महिला को कुछ गोपनीय दस्तावेज भी दिए हैं। एटीएस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी की पहचान बिहार के नालंदा निवासी गणेश कुमार मुकेश के रूप में हुई है, जवान अभी पुणे में पोस्टिंग है। फिलहाल आरोपी से आइबी, सेना के अधिकारी और एटीएस पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पाकिस्तानी महिला से उसकी 2 साल पहले दोस्ती हुई थी। उस समय गणेश की पोस्टिंग राजस्थान के जोधपुर में थी। पाकिस्तानी महिला ने खुद को नेवी की मेडिकल टीम का स्टाफ बताया था। इसके बाद से वह लगातार महिला के संपर्क में था। इस दौरान आरोपी ने महिला संग कई अहम जानकारी साझा करने की बात भी कबूल की है।