Bipin Rawat Helicopter Crash: CDS बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, 11 शव बरामद
Tamil Nadu Helicopter Crash तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हैलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। सेना का विमान M17V5 क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत (Bipin rawat), उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। अभी तक 11 शव बरामद हो चुके हैं। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। तीन लोगों को अब तक रेस्क्यू कर लिया गया है। मौसम और तकनीकी खराबी को अब तक हादसे की वजह बताया जा रहा है, हालांकि जांच रिपोर्ट के बाद ही पुख्ता जानकारी सामने आएगी।
नई दिल्ली। तमिलनाडु ( Tamil Nadu Helicopter Crash ) के नीलगिरी जिले के कुन्नूर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सेना का विमान हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत (Bipin rawat), उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे.। अभी तक 11 शव बरामद हो चुके हैं। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
ये सभी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। इनमें से तीन लोगों को बचाया गया है।
इस हैलिकॉप्टर के क्रैश की वजह तकनीकी गड़बड़ी बताया जा रहा है। हादसे से पहले विमान से संपर्क टूट गया था। फिलहाल पूरे मामले में सेना प्रमुख एमएम नरवाणे नजर बना हुए हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
– एयरफोर्स चीफ वी आर चौधरी ने पालम से कुन्नूर के लिए उड़ान भरी है. वे घटना स्थल पर जा रहे हैं। – एयर एंबुलेंस भी वैलिंगटन के अस्पताल पहुंच रही है। जिन लोगों का इलाज चल रहा है उन्हें दिल्ली लाकर बचाए जाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
– हादसे वाली जगह का दौरा करेंगे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन – मुख्यमंत्री स्टालिन शाम को चौपर क्रैश होने वाली जगह पर जाएंगे। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हैलिकॉप्टर MI 17V5 हादसे का शिकार हो गया। सामने आई तस्वीरों में हेलिकॉप्टर को धू-धू करके जलते देखा जा सकता है। ऐसे में बड़े नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस हैलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत अपने पत्नी के साथ सवार बताए जा रहे हैं। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। तभी हेलिकॉप्टर नीलगिरी के जंगली इलाके में क्रैश कर गया। अब तक तीन लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है।
विमान हादसे को लेकर तकनीकी खराबी से लेकर मौसम की खराबी को भी वजह बताया जा रहा है, हालांकि साफ तौर पर मामले की जांच रिपोर्ट आने बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। विमान में ये लोग थे मौजूद
Mi-17V5 हेलिकॉप्टर में जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे. इनमें से दो की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, सभी को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे को लेकर पीएम मोदी को भी अवगत करा दिया है। विमान में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिडर, ले. क. हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साईं तेजा, हव सतपाल मौजूद थे।
Hindi News / National News / Bipin Rawat Helicopter Crash: CDS बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, 11 शव बरामद