आर्मी चीफ नरवणे ने पिछले साल 2021 को याद करते हुए कहा कि पिछला साल सेना के लिए अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा। उत्तरी सीमा (एलएसी पर) पर जो चल रहा है उससे सभी परिचित हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारत चीन के बीच हाल ही में कोर कमांडर स्तर की 14 वीं मीटिंग हुई। लगातार बातचीत और अलग अलग स्तर पर प्रयास से कई इलाकों में डिसइंगेजमेंट हुआ है, ये अपने आप में सकारात्मक कदम है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति का हल निकालने के लिए प्रयास जारी हैं। आर्मी चीफ ने कहा कि बर्फीली पहाड़ियों में हमारे सैनिकों का मनोबल आसमान छू रहा है। हमारा धैर्य हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है लेकिन कोई भी इसकी परीक्षा लेनि की कोशिश ना करे।
cryptocurrency से होने वाली कमाई पर लगेगा टैक्स , जानिए क्या है सरकार की योजना
हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है सेना दिवस:
देश में हर साल 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस (Army Day) मनाया जाता है। आज यानी शनिवार 15 जनवरी, 2022 को 74वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। आपको याद दिला दें कि आज ही के दिन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) ने जनरल फ्रांसिस बुचर (General Sir Francis Butcher) से भारतीय सेना की कमान ली थी।
15 जनवरी को नई दिल्ली और सभी सेना मुख्यालयों पर सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस मौके पर देश थल सेना की वीरता, उनके शौर्य और कुर्बानियों को याद करता है। इस दिन की शुरुआत इंडिया गेट पर बनी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने से होती है।