सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार शाम 4.30 बजे दिल्ली के अधिकांश इलाकों में हवा गंभीर के स्तर पर बनी हुई है। आनंद विहार से लेकर नरेला, पटपड़गंज आदि इलाकों में AQI 400 से 450 के बीच है। इसका सबसे अच्छा लेवल 50AQI से कम को माना जाता है। 51 से 100 के बीच AQI रहे तो हवा संतोषजनक कही जाती है। 300 से ऊपर स्तर पहुंचने पर हवा को खराब माना जाता है, लेकिन दिल्ली की एयर क्वॉलिटी तो 400 के भी पार चली गई है यानी यह गंभीर स्तर है।
दिल्ली की जहरीली हवा की वजह से कई लोगों को सांस संबंधित परेशानी हो रही है। डॉक्टरों भी लोगों को इस स्मॉग में जाने से बचने की सलाह दे रहे है। दम घोंटू हवा की वजह से मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर जाने वाले लोग अब घर से बाहर नहीं निकल रहे है। दिल्ली में छाए इस स्मॉग का असल कारण पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली को माना जा रहा है।
दिल्ली-NCR में प्रदूषण की मार, बहुत खराब श्रेणी में पहुंची एयर क्वालिटी
धीमी हवाएं चलने और पंजाब में पराली जलाए जाने के मामले बढ़ने के बीच वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में आ जाने के कारण मंगलवार को दिल्ली में धुंध और धुएं की परत छाई रही। बीते कुछ दिनोें से दृश्यता स्तर में भी कमी आ रही आ रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की उपग्रह से ली गई तस्वीरों में कई लाल निशान दिख रहे हैं।