महाराष्ट्र के सातारा जिले का गांव मिलिट्री आपशिंगे पारंपरिक रूप से भारतीय सेना की भर्ती के लिए फेमस हैं। सतारा जिले के अपशिंगे गांव की आबादी लगभग 3,000 है। गांव में रहने वाले 350 परिवारों में भारतीय सशस्त्र बलों में कम से कम एक सदस्य सेना में है। अपसिंघे गांव के 46 सैनिकों ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अपनी जान दे दी और उनकी उनके योगदान को देखते हुए उस समय ब्रिटिश सरकार ने गांव के केंद्र में एक विजय स्तम्भ का निर्माण भी करवाया था।
MP Board Result 2023: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 20 मई के बाद होंगे जारी
अब सेना की ओर से मिली है ये सौगात
लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ने गांव का दौरा किया और यहां के युवाओं के लिए पढ़ने के लिए अध्ययन केंद्र (learning center) और फिजिकल की तैयारी करने के लिए जिम सेंटर का उद्घाटन किया किया है। इस मोके पर लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार ने कहा कि गांव का सशस्त्र बलों में सेवा करने का इतिहास रहा है और इसका उद्देश्य बच्चों को उसी में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।