केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहाकि, खिलाड़ियों ने कमेटी की मांग की थी। जिसका गठन कर जांच की गई। IOA को एड-हॉक कमेटी बनाने के लिए कहा गया, जिसका गठन किया गया। पुलिस को भी FIR दर्ज़ करने के लिए कहा गया और उन्होंने भी FIR दर्ज़ की। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को खारिज करते हुए कहा कि, आगे की कार्रवाई के लिए निचली अदालत जाएं। उन्होंने जो बातें रखीं वह पूरी हुई हैं। मेरी ख़िलाड़ियों से अपील है कि वह अपना धरना समाप्त करें और जांच पूरी होने का इंतज़ार करें। ‘द केरल स्टोरी’ पर अनुराग ठाकुर ने कहाकि,मैं किसी राज्य को टैक्स फ्री करने के लिए नहीं कहूंगा लेकिन प्रतिबंध न लगाएं। फिल्म देखना लोगों का अधिकार है। फिल्म का विरध करने वाले लोग क्या उनके साथ हैं जो दुनिया में आतंकी घटनाओं को बढ़ाते हैं।
•May 11, 2023 / 06:28 pm•
Sanjay Kumar Srivastava
Hindi News / Videos / National News / Video : प्रदर्शनरत पहलवानों से अनुराग ठाकुर की अपील, धरना समाप्त कर जांच पूरी होने का करें इंतज़ार