
PM Modi के समक्ष पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं का एकीकृत युद्धाभ्यास होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि वह इस अवसर पर देश भर के युवाओं को भी संबोधित करेंगे।
भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने और युवाओं के लिए रोजगार के मौकों को बढ़ावा देने के विजन के लिए, पीएम मोदी गुजरात धोलेरा और साणंद में स्पेशल इकोनॉमिक जोन में सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
धोलेरा स्पेशल इकोनॉमिक जोन में सेमीकंडक्टर निर्माण सुविधा भारत में "सेमीकंडक्टर फैब्स" की स्थापना के लिए संशोधित योजना के तहत टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की जाएगी। पीएमओ की ओर बताया गया है कि 91,000 करोड़ रुपये से अधिक के कुल निवेश के साथ यह देश का पहला कमर्शियल सेमीकंडक्टर फैब होगा।
साथ ही लगभग 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से सेमीकंडक्टर असेंबली, परीक्षण, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मोरीगांव में आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (ओएसएटी) सुविधा भी स्थापित की जाएगी।
साणंद में एक OSAT सुविधा सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा स्थापित की जाएगी और इसमें लगभग 7,500 करोड़ रुपये का कुल निवेश होगा।
Updated on:
12 Mar 2024 09:46 pm
Published on:
12 Mar 2024 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
