राष्ट्रीय

Anna University: ‘आरोपी आदतन अपराधी है लेकिन पुलिस…’, कथित यौन उत्पीड़न पर NCW की अध्यक्ष का पहला बयान

Anna University Sexual Assault Case Update: चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय में कथित यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली में तमिलनाडु हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कथित यौन उत्पीड़न पर NCW की अध्यक्ष विजया रहाटकर (Vijaya Rahatkar) का पहला बयान सामने आया है।

चेन्नईDec 30, 2024 / 06:50 pm

Akash Sharma

NCW Chairman Vijaya Rahatkar

Anna University Sexual Assault Case Update: चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय में कथित यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दिल्ली में तमिलनाडु हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की और विश्वविद्यालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इससे पहले शनिवार को मद्रास HC के न्यायमूर्ति एसएम सुब्रमण्यम और वी लक्ष्मीनारायणन ने मामले की जांच के लिए स्नेहा प्रिया, अयमान जमाल और बृंदा वाली एक महिला IPS अधिकारियों की SIT का गठन किया। इसके साथ ही न्यायाधीशों ने तमिलनाडु सरकार को FIR लीक होने के कारण हुई पीड़ा के लिए पीड़िता को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया। कथित यौन उत्पीड़न पर आज यानी सोमवार, 30 दिसंबर को NCW की अध्यक्ष विजया रहाटकर (Vijaya Rahatkar) का पहला बयान सामने आया है।

‘ऐसा लगता है कि आरोपी एक…’

अन्ना विश्वविद्यालय में कथित यौन उत्पीड़न पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा, ‘मामले का संज्ञान लेते हुए, NCW ने पुलिस को निर्देश दिया गया है। ऐसा लगता है कि आरोपी एक आदतन अपराधी है और पहले भी इस तरह के अपराध कर चुका है, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा, इसलिए NCW ने दो सदस्यों की एक तथ्य-खोज समिति गठित की है और अन्ना विश्वविद्यालय में अलग-अलग लोगों के साथ-साथ पीड़िता के माता-पिता से भी मुलाकात कर रही है।”

DMK सरकार को शर्म से पद छोड़ना चाहिए- ABVP

चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय में कथित यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में तमिलनाडु हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, “DMK सरकार को शर्म से पद छोड़ देना चाहिए। लोगों के रक्षक के रूप में, यह भयावह है कि एक छात्रा जो सरकारी संरक्षण में कॉलेज में पढ़ने के लिए घर से निकलती है, वह उत्पीड़न का शिकार होती है। अगर सरकारी अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले संस्थानों में भी ऐसी घटनाएं होती हैं, तो सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। आयोग ने अन्ना विश्वविद्यालय में एक छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न का स्वत: संज्ञान लिया है। इसने घटना के संबंध में तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पहले ही नोटिस जारी कर दिया है।

अन्ना विश्वविद्यालय में कथित यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर प्रदर्शन करते ABVP कार्यकर्ता

क्या है मामला?

चेन्नई पुलिस ने बताया कि अन्ना विश्वविद्यालय के दूसरे वर्ष की छात्रा के साथ सोमवार, 23 दिसंबर रात को अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया। मामले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार, 23 दिसंबर को पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में छात्रा ने आरोप लगाया कि सोमवार को रात करीब 8 बजे जब वह कैंपस में अपने दोस्त से बात कर रही थी, तब एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे धमकाया और उसका यौन उत्पीड़न किया। शिकायत के आधार पर कोट्टूरपुरम AWPS में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने अन्ना विश्वविद्यालय में 19 वर्षीय छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न की जांच के लिए दो सदस्यीय तथ्य-खोजी समिति चेन्नई भेजी है जो केस की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: मद्रास HC ने महिला IPS अधिकारियों की SIT गठित कर दिया 25 लाख रुपये के मुआवजे का आदेश

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Anna University: ‘आरोपी आदतन अपराधी है लेकिन पुलिस…’, कथित यौन उत्पीड़न पर NCW की अध्यक्ष का पहला बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.