scriptकेजरीवाल ने मेरी बात कभी नहीं मानी, मैं दुखी हूं…दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी के बाद अन्ना हजारे का बयान | Anna Hazare on Arvind kejriwal said Kejriwal never listened to me | Patrika News
राष्ट्रीय

केजरीवाल ने मेरी बात कभी नहीं मानी, मैं दुखी हूं…दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी के बाद अन्ना हजारे का बयान

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर समाजसेवी अन्ना हजारे का बयान आया है। उन्होेंने कहा कि मैने कई बार अरविंद को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानें मुझे इस बात का दुख है।

Mar 22, 2024 / 02:27 pm

Shivam Shukla

anna hazare on kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को समाजसेवी अन्ना हजार का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मेरी बात कभी नहीं मानी। मैने उनको दो बार पत्र लिखकर शराब नीति बनाने के लिए मना किया था। अरविंद ने मेरी कभी बात नहीं मानी और मुझे इस बात का दुख है। उन्होंने कहा, “मैं इस बात से बहुत दुखी हूं कि जो अरविंद केजरीवाल मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, वे अब शराब नीतियां बना रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई है…”

Hindi News / National News / केजरीवाल ने मेरी बात कभी नहीं मानी, मैं दुखी हूं…दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी के बाद अन्ना हजारे का बयान

ट्रेंडिंग वीडियो