अंकिता मर्डर केस की जांच कर रहे एसडीपीओ नूर मुस्तफा को इस केस से हटा लिया गया है। नूर मुस्तफा पर आरोपी को बचाने का आरोप लग रहा था। जिसके बाद दुमका के एसपी ने नूर मुस्तफा को इस केस से हटा लिया। इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। जो मामले की छानबीन में जुटी है। इधर झारखंड हाईकोर्ट के साथ-साथ राष्ट्रीय महिला आयोन ने भी इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है।
झारखंड हाईकोर्ट ने अंकिता मर्डरकेस में संज्ञान लेते हुए डीजीपी और गृह सचिव को तलब किया है। साथ ही हाईकोर्ट ने अंकिता के परिवार को सुरक्षा देने का निर्देश भी दिया। बताते चले कि अंकिता का परिवार मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रहता है। आरोपी के मुस्लिम होने के कारण उनपर खतरा बना था। हालांकि अब कोर्ट ने पुलिस को अंकिता के परिवार को सुरक्षा देने का निर्देश दे दिया है।
इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए अपनी दो सदस्यीय टीम को रांची जाने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की ये दो सदस्यीय टीम आज शाम ही रांची के लिए रवाना होगी। वहां पहुंचने पर महिला आयोग की टीम अंकिता के परिजनों के साथ मामले की छानबीन में जुटे अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी।
इधर इस जघन्य केस में राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि ऐसे आरोपी को बीच चौराहे पर खड़ाकर गोली मार देना चाहिए। बताते चले कि सरयू राय पहले झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता थे। लेकिन पिछले चुनाव में रघुवर दास से मनमुटाव होने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
पुलिस की नौकरी में जाना चाहती थी अंकिता, शाहरुख के लिए फांसी की मांग कर रहे लोग
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि झारखंड- 12 वीं में पढ़ने वाली एक लड़की की निर्मम हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। अपराधियों को त्वरित सजा मिलनी चाहिए। अपराध की रोकथाम व न्याय के लिए जरुरी है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में सख्त व जल्द कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाए।
वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि अंकिता के साथ हुई हैवानियत के बाद उसकी मृत्यु ने हर भारतीय का सिर शर्म से झुका दिया है। आज, देश में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की सख़्त ज़रुरत है। अंकिता और उसके परिवार को न्याय तभी मिलेगा जब इस दरिंदगी को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द कड़ी सज़ा मिलेगी। इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सहित कई अन्य नेताओं ने इसस मामले में आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है।