शनिवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अंकिता के शरीर पर मिले चोटों के निशान दर्शाते है कि उसके साथ बल का प्रयोग किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिकित आर्य की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। वहीं उसके पिता विनोद आर्य ने अपने बेटे को सीधा-सादा बालक बताया है।
इस मामले में उत्तराखंड सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनके बेटे की गिरफ्तारी के बाद अब बीजेपी ने पार्टी नेता विनोद आर्य के खिलाफ कानूनी शिकंजा सकता जा रहा है। अंकिता मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी पुलकित आर्य, रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता ने हत्या कर शव को नहर में फेंकने की बात कबूल की थी। उनको एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
अंकिता हत्याकांड : एक्स्ट्रा सर्विस दो, 10 हजार रुपए मिलेंगे, वॉट्सऐप चैट में कई खुलासे
मामले की जांच कर रहे डीजीपी अशोक कुमार के कहा कि अंकिता भंडारी के मोबाइल से मिले स्क्रीनशॉट से पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि अंकिता पर फिजिकल रिलेशन के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसी गलत काम के दबाव को लेकर आपस में झगड़ा हुआ होगा। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट को जमींदोज कर दिया गया है। इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।