बता दें, बोर्ड ने चक्रवात के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का यह कदम तब आया जब कई छात्रों ने ट्विटर पर अधिकारियों से चक्रवात आसनी के कारण एपी इंटर परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया था। जिसके बाद बोर्ड ने बुधवार की परीक्षा को अगली डेट के लिए स्थगित कर दिया है।
आंध्र प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 11 मई 25 मई तक आयोजित की थी। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अभी नई एग्जाम डेट का ऐलान नहीं किया गया है मगर जल्द ही इसका नोटिस रिलीज़ किया जा सकता है। ताजा जानकारी के अनुसार, चक्रवात ‘असानी’ विशाखापट्टनम से लगभग 330 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है। साइक्लोन के उत्तर-पश्चिम और फिर उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।
मंगलवार तक ओडिशा और बंगाल की खाड़ी की ओर जाने की आशंकाओं के बीच चक्रवात ने आंध्र प्रदेश की ओर रुख कर लिया है। IMD ने कहा है कि चक्रवात असानी के काकीनाडा में दस्तक देने की आशंका है। तो वहीं आंध्र के तटीय जिलों गुंटूर और कृष्णा जिलों में रेट अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तूफान को मद्देनजर रखते हुए बुधवार को विशाखापट्टनम में इंडिगो की सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है। साथ ही साथ एयर एशिया ने भी बेंगलुरु और दिल्ली से विशाखापट्टनम जाने वाली एक-एक फ्लाइट कैंसिल कर दी है।
आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी ने तटीय जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालात का जायजा लिया। किसी भी इमरजेंसी के दौरान इन्हें हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। IMD के मुताबिक आंध्र प्रदेश में के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी जिलों में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 40-50 किमी प्रति घंटे से की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है।