एक्स पर दी जानकारी
पवन कल्याण की पार्टी जनसेना पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा, “उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के कार्यालय में धमकी भरे कॉल आए और एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी दी गई है। अज्ञात कॉलर ने उपमुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए संदेश भी भेजे। कार्यालय के कर्मचारियों ने धमकी भरे कॉल और संदेशों को उपमुख्यमंत्री के ध्यान में लाया। उनके कार्यालय के अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले की सूचना दी है।”
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जांच चल रही है। फिलहाल ये नहीं पता चल सका है कि कॉल करने वाला शख्स कौन था और वो क्या चाहता है। धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) और मैसेज ट्रेस करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।