राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश के CM की बहन APOLLO अस्पताल में भर्ती, अनशन के बाद बिगड़ी हालत

पुलिस ने वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला की राज्यव्यापी पदयात्रा जारी रखने की कथित अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में उनका अनिश्चितकालीन अनशन तोड़ दिया। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार तड़के उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Dec 11, 2022 / 10:49 am

Shaitan Prajapat

sharmila hunger strike

तेलंगाना की टीआरएस सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल बैठीं वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) प्रमुख वाईएस शर्मिला की रविवार को तबीयत खराब होने के बाद हैदराबाद के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वाईएस शर्मिला आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन भी हैं। पुलिस ने पदयात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद वाईएस शर्मिला शुक्रवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर थीं। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार तड़के उन्हें यहां अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।


वाईएस शर्मिला की सेहत को लेकर अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जानकारी दी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। इससे पहले डॉक्टरों ने बताया था कि उनके ब्लड प्रेशर और ग्लूकोज का लेवल काफी कम हो गया था। डिहाइड्रेशन पर चिंता जताते हुए कहा कि इसकी वजह से इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन की परेशानी पैदा हो सकती है, जो किडनी के लिए नुकसानदायक है। हालांकि अब उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है।
No data to display.
पार्टी ने कहा कि पुलिस ने मीडिया कर्मियों, पार्टी नेताओं को वहां से दूर जाने के लिए मजबूर किया और शर्मिला के अनशन को विफल कर दिया। पार्टी ने इससे पहले कि उन्हें जबरदस्ती अस्पताल ले जाया गया। शर्मिला पानी तक नहीं पीती थीं, जिससे उनकी सेहत तेजी से बिगड़ती जा रही थी।

अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की बेटी शर्मिला ने शुक्रवार को हुसैन सागर झील के पास अंबेडकर की प्रतिमा के लिए अपनी पदयात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा और वहां उपवास रखने की मांग की। पुलिस ने कहा था कि अंबेडकर की प्रतिमा पर इस तरह के अनशन की अनुमति नहीं है। आमतौर पर वहां पर माल्यार्पण और ज्ञापन जमा करने जैसी गतिविधियां होती हैं।

Hindi News / National News / आंध्र प्रदेश के CM की बहन APOLLO अस्पताल में भर्ती, अनशन के बाद बिगड़ी हालत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.