दरअसल जिस वीडियो वाले ट्वीट में कमेंट करते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्री टनल बनाने का आग्रह किया है, उसमें एक सड़क दोनो तरफ से पेड़ों से घिरी हुई दिख रही है। दूर से देखने में सड़क एक खूबसूरत टनल की तरह दिख रही है। हालांकि अभी तक नितिन गडकरी कि ओर से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं, जिसमें एक ट्वीटर यूजर ने इसे दुनिया की प्राकृतिक सुरंग बताया। वहीं दूसरे ट्वीटर यूजर ने दोनों तरफ से पेड़ों से घिरी सड़क की फोटो शेयर करते हुए कहा कि हमारे पास पोलाची में पहले से ही है। इसके साथ ही ‘ट्री टनल’ वाला ये वीडियो वायरल हो गया है, जिसे 2.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय (1977) से मैग्ना कम लाउड से स्नातक किया और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (1981) से एमबीए किया। अभी वर्तमान में वह महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं। वहीं अभी आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर 9.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्वीट व रिप्लाई से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। उनके कमेंट और रिप्लाई अक्सर लोगों को हंसाते रहते हैं, लोग अक्सर उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें