scriptपराली से हो रहे प्रदूषण को लेकर उद्योगपति भी चिंतित, आनंद महिंद्रा ने किसानों को दिया फायदे का मंत्र | anand mahindra says don't burn stubble make fertilize it | Patrika News
राष्ट्रीय

पराली से हो रहे प्रदूषण को लेकर उद्योगपति भी चिंतित, आनंद महिंद्रा ने किसानों को दिया फायदे का मंत्र

सरकारों के साथ ही देश के बड़े उद्योगपति भी पराली की दिक्कत से निपटने पर काम कर रहे हैं। अब आनंद महिंद्रा ने किसानों को पराली जलाने के बजाए इससे खाद बनाने की सलाह दी है।

Nov 22, 2021 / 08:19 pm

Nitin Singh

anand mahindra says don't burn stubble make fertilize it

anand mahindra says don’t burn stubble make fertilize it

नई दिल्ली। देशभर में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गई है। इसके चलते राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यूपी, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में किसानों द्वारा जलाई जाने वाली पराली प्रदूषण की बड़ी वजह है। वहीं सरकारों के साथ ही देश के बड़े उद्योगपति भी पराली की दिक्कत से निपटने पर काम कर रहे हैं। अब आनंद महिंद्रा ने किसानों को पराली जलाने के बजाए इससे खाद बनाने की सलाह दी है।
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अर्बन फॉर्म्स कंपनी के बारे में ट्वीट किया है। उनका कहना है कि किसान पराली को दिक्कत समझते हैं जबकि ये दिक्कत नहीं बल्कि किसानों के लिए एक कीमती कमोडिटी हो सकती है। ऐसे में किसानों को इसे जलाने के बजाए इसकी खाद बनाने की पहल करनी चाहिए, जो आपके खेत को उपजाऊ बनाती है।
https://twitter.com/naandi_india?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि अबर्न फार्म्स कंपनी ने दिल्ली के बाहरी इलाके पाला में रीजनरेटिव फार्मिंग का हब बनाया है। विशेषज्ञों का कहना है कि पराली को किसान बेकार समझकर उसे जला देते हैं। अगर उन्हें पता हो कि पराली से बने खाद कितनी बेहतर होती है तो वे कतई ऐसा नहीं करेंगे। इस खाद से जो फल और सब्जियां उगती हैं वह केमिकल फ्री होती हैं। साथ ही इनमें न्यूट्रिशन भी ज्यादा होता है।
यह भी पढ़ें

त्रिपुरा हिंसा को लेकर TMC सांसदों से मिले गृह मंत्री अमित शाह, सीएम बिप्लब देव से मांगी रिपोर्ट

इस खाद में सब्जियां उगाकर किसान अतिरिक्त कमाई कर सकता है। इन सब्जियों में विटामिन, न्यूट्रिशन्स ज्यादा होने की वजह से यह ना सिर्फ स्वास्थ्य के लिए अच्छी है, बल्कि स्वाद में भी बेहतर हैं। कई रिसर्च में यह सामने आया है कि केमिकल फर्टिलाइजर्स की बजाय केमिकल फ्री फर्टिलाइजर्स में उगी फल-सब्जियां सेहत के लिए अच्छी होती हैं। बताया गया कि दिल्ली के पाला में किसानों को ट्रेनिंग और कोचिंग भी दी जा रही है, जिससे वह पराली को जलाने के बजाए इससे खाद बनाएं और इस खाद का इस्तेमाल खेती में करें।

Hindi News / National News / पराली से हो रहे प्रदूषण को लेकर उद्योगपति भी चिंतित, आनंद महिंद्रा ने किसानों को दिया फायदे का मंत्र

ट्रेंडिंग वीडियो