पिता ने सिख संगत से की मांग, मेरे बेटे के मिशन को आगे बढ़ाएं
भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तरी के बाद उसके पिता तरसेम सिंह ने पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। तरसेम सिंह का कहना है कि उनका बेटा पंजाब में नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था। गुरु साहिब की सोच थी कि पंजाब नशे से रहित होना चाहिए। खालिस्तानी समर्थक के पिता तरसेम सिंह ने अब सिख संगत से अपील की है कि पंजाब को नशामुक्त करने के उनके बेटे अमृतपाल के मिशन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
शेर की तरह सरेंडर किया, हमें उस पर गर्व : अमृतपाल सिंह की मां
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां बलविंदर कौर ने कहा कि हमने खबर देखी और पता चला कि उसने सरेंडर कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनको अपने बेटे पर गर्व है क्योंकि वह एक शेर है, और उसने योद्धा की तरह सरेंडर किया। बलविंदर कौर ने आगे कहा कि हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और हम जल्द से जल्द उससे मिलेंगे।
अमृतपाल सिंह ने गिरफ्तारी पूर्व कहा, मेरी गिरफ्तारी अंत नहीं शुरुआत है
अमृतपाल को लेकर डिब्रूगढ़ जेल पहुंची पुलिस
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस डिब्रूगढ़ जेल पहुंच गई है। पुलिस अमृतपाल को लेकर सुबह करीब 9 बजे बठिंडा एयरपोर्ट से स्पेशल विमान से रवाना हुई थी। खालिस्तान समर्थक को असम की डिब्रूगढ़ जेल में ही रखा जाएगा। यहां पहले से ही अमृतपाल के सहयोगियों को रखा गया है।