scriptCyber Fraud से बचने के लिए अब Amitabh Bachchan ने जारी किया ये दिलचस्प वीडियो, जनता को दी सलाह | Amitabh Bachchan released video to advise the public to avoid cyber fraud | Patrika News
राष्ट्रीय

Cyber Fraud से बचने के लिए अब Amitabh Bachchan ने जारी किया ये दिलचस्प वीडियो, जनता को दी सलाह

Amitabh Bachchan Cyber Alert Video: भारतीय फिल्मों के महानायक श्री अमिताभ बच्चन ने बढ़ते साइबर अपराध के प्रति देश की जनता को आगाह किया है और गृह मंत्रालय के सोशल मीडिया हैंडल Cyberdost को फॉलो करने की सलाह दी है।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 04:41 pm

Devika Chatraj

Cyber Crime: साइबर अपराधों (Cyber Fraud) में बढ़ोतरी को देखते हुए इनसे निपटने के लिए सरकार रोज नई पहल की शुरुआत कर रही है। सरकार की पहल में हमारे के अभिनेता भी उनकी मदद करते नजर आते है। हाल ही में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक वीडियो शेयर करते हुए सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है। इससे पहले भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए सरकार की पहल में सक्रिय भागीदारी के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अभिनेता की भागीदारी भारत को साइबर-सुरक्षित राष्ट्र बनाने के मिशन को और गति देगी।

क्या बोले अमिताभ बच्चन?

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सभी से अपील करते हुए कहा, देश में प्रतिदिन 6000 से अधिक लोग साइबर ठगी के शिकार बनते है। पैसों के लालच में अनजाने नम्बर पर भरोसा ना करें, फेक पुलिस की पहचान करें। ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए गृह मंत्रालय का सोशल मीडिया हैंडल “Cyber Dost” को फॉलो करें। और ठगी का शिकार होने पर शीघ्र 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।

क्या होता है साइबर अपराध?

साइबर अपराध एक सामान्य शब्द है जो कंप्यूटर, नेटवर्क या डिजिटल उपकरणों के किसी अन्य सेट का उपयोग करके की जाने वाली असंख्य आपराधिक गतिविधियों का वर्णन करता है। साइबर अपराध को साइबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली अवैध गतिविधियों की विशाल श्रृंखला के अंतर्गत माना जाता है। इनमें हैकिंग , फ़िशिंग, पहचान की चोरी , रैनसमवेयर और मैलवेयर हमले, कई अन्य शामिल हैं।

साइबर फ्रॉड के कुछ तरीके

हैकिंग
फ़िशिंग
पहचान की चोरी
रैनसमवेयर
मैलवेयर
स्पैम ईमेल
वायरस
ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे चुराना
अश्लील सामग्री का पोस्ट करना

आई4सी की हुई थी शुरुआत

आई4सी भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र। यह गृह मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है। इसका मकसद साइबर अपराधों से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाना है। आई4सी की स्थापना साल 2018 में हुई थी और इसका उद्घाटन 10 जनवरी, 2020 को किया गया था। आई4सी के ज़रिए, साइबर अपराधों से जुड़े मामलों को एक ही जगह पर संभाला जाता है।

Hindi News / National News / Cyber Fraud से बचने के लिए अब Amitabh Bachchan ने जारी किया ये दिलचस्प वीडियो, जनता को दी सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो