क्या बोले अमिताभ बच्चन?
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सभी से अपील करते हुए कहा, देश में प्रतिदिन 6000 से अधिक लोग साइबर ठगी के शिकार बनते है। पैसों के लालच में अनजाने नम्बर पर भरोसा ना करें, फेक पुलिस की पहचान करें। ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए गृह मंत्रालय का सोशल मीडिया हैंडल “Cyber Dost” को फॉलो करें। और ठगी का शिकार होने पर शीघ्र 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।क्या होता है साइबर अपराध?
साइबर अपराध एक सामान्य शब्द है जो कंप्यूटर, नेटवर्क या डिजिटल उपकरणों के किसी अन्य सेट का उपयोग करके की जाने वाली असंख्य आपराधिक गतिविधियों का वर्णन करता है। साइबर अपराध को साइबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली अवैध गतिविधियों की विशाल श्रृंखला के अंतर्गत माना जाता है। इनमें हैकिंग , फ़िशिंग, पहचान की चोरी , रैनसमवेयर और मैलवेयर हमले, कई अन्य शामिल हैं।साइबर फ्रॉड के कुछ तरीके
हैकिंगफ़िशिंग
पहचान की चोरी
रैनसमवेयर
मैलवेयर
स्पैम ईमेल
वायरस
ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे चुराना
अश्लील सामग्री का पोस्ट करना