scriptअमित शाह के तेलंगाना दौरे से आखिर क्यों परेशान है TRS? | Amit Shah to address BJP public meeting in Telangana today, TRS irked | Patrika News
राष्ट्रीय

अमित शाह के तेलंगाना दौरे से आखिर क्यों परेशान है TRS?

Amit Shah Telangana Visit: अमित शाह आज तेलंगाना के दौरे पर जाने वाले हैं। यहाँ वो बीजेपी की शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। अमित शाह के दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, लेकिन TRS इससे काफी परेशान है। तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने अमित शाह पर अब निशाना साधा है।

May 14, 2022 / 05:41 pm

Mahima Pandey

Amit Shah to address BJP public meeting in Telangana today, TRS irked

Amit Shah to address BJP public meeting in Telangana today, TRS irked

अमित शाह आज तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे। इस अवसर पर तेलंगाना की बीजेपी यूनिट आज शाम हैदराबाद में बड़े पैमाने पर ताकत का प्रदर्शन करेगी। तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार की दूसरे चरण की ‘पदयात्रा’ के अंतिम दिन पार्टी यहाँ जनसभा करेगी जिसमें अमित शाह भी शामिल होंगे। यहां रैली से पहले गृह मंत्री रामनाथपुर में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी का उद्घाटन भी करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं में उत्साह है तो इस दौरे से पूर्व ही TRS पारेशान हो गई है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामा राव ने बीजेपी पर राज्य के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तेलंगाना के लोगों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया है।
TRS ने बीजेपी पर साधा निशाना
तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने बीजेपी पर भेदभाव का आरोप लगाया था और 27 सवाल भी किये और कहा कि वो ईमानदारी से इसका जवाब दे। उन्होंने कहा, “हम तेलंगाना के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ेंगे और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत अपने सही हिस्से की मांग करेंगे”

केटी रामा राव ने कहा कि ‘तेलंगाना के लोगों ने BJP के असली रंग को देखा है, जिसने राज्य का कोई भला नहीं किया है और न ही वे भविष्य में अपना रुख बदलेंगे।’

BJP पर लगाया सौतेला व्यवहार
उन्होंने तेलंगाना के प्रति BJP के सौतेले रवैये की ओर जनता का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा, ‘यहां के लोग इन बेवफा नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देंगे।’

केटीआर ने कहा कि बीजेपी को बताना चाहिए कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत तेलंगाना से किए गए वादों में से उन्होंने कौन से वादे पूरे किए हैं।
यह भी पढ़ें

सरासर पाखंड – केसीआर की बेटी ने हैदराबाद दौरे से पहले अमित शाह पर साधा निशाना

क्यों परेशान है TRS?
दक्षिण भारत पर बीजेपी की नजर है और वो धीरे-धीरे यहाँ अपनी पकड़ को मजबूत कर रही है। कर्नाटक में पहले ही बीजेपी सत्ता में है और कर्नाटक के बाद तेलंगाना पर उसकी नजर है।

पिछले कुछ सालों में तेलंगाना में बीजेपी की पकड़ भी मजबूत हुई है। वर्ष 2019 के आम चुनावों में बीजेपी ने यहाँ 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद यहाँ के स्थानीय निकाय और विधानसभा के उपचुनाव में भी उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। पार्टी की स्थिति मजबूत होने से TRS की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि बीजेपी सत्ता की लड़ाई में उसके समक्ष बड़ी चुनौती बनती जा रही है।

Hindi News / National News / अमित शाह के तेलंगाना दौरे से आखिर क्यों परेशान है TRS?

ट्रेंडिंग वीडियो