राहुल गांधी पर अमित शाह का करारा हमला, कहा- 13 बार हुई लॉन्चिंग लेकिन हर बार हुए फेल
Amit Shah Rahul Gandhi Kalavati: महाराष्ट्र की एक महिला कलावती कल से सुर्खियों में हैं। कारण है कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने उनका जिक्र किया था। अमित शाह ने कहा था कि कलावती को घर, पानी, बिजली मोदी सरकार ने दिया।
•Aug 10, 2023 / 12:35 pm•
Prabhanshu Ranjan
क्या अमित शाह ने लोकसभा में बोला झूठ? कलावती ने खुद बताया- मोदी सरकार ने नहीं राहुल गांधी ने की थी मदद
Amit Shah Rahul Gandhi Kalavati: लोकसभा में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुंदेलखंड की कलावती का जिक्र किया था। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि राहुल गांधी कलावती के घर भोजन करने गए, इसके बाद उन्होंने सदन में गरीबी का दारुण वर्णन किया। इसके बाद उनकी सरकार 6 साल चली, लेकिन मैं पूछता हूं कि उनकी सरकार ने उस गरीब महिला कलावती के लिए क्या किया? उस कलावती को घर, बिजली, गैस, शौचालय, अनाज, स्वास्थ्य ये सब देने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। लेकिन अमित शाह का यह दावा झूठा है। यह खुलासा खुद कलावती ने किया। अमित शाह द्वारा लोकसभा में जिक्र किए जाने के बाद कलावती लगातार सुर्खियों में हैं। अब उन्होंने अमित शाह के दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी पर अमित शाह का करारा हमला, कहा- 13 बार हुई लॉन्चिंग लेकिन हर बार हुए फेल
Hindi News / National News / क्या अमित शाह ने लोकसभा में बोला झूठ? कलावती ने खुद बताया- मोदी सरकार ने नहीं राहुल गांधी ने की थी मदद