कलावती का जिक्र कर राहुल गांधी पर अमित शाह का हमला
अमित शाह ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिनको 13 बार राजनीति में लॉन्च किया गया। लेकिन हर बार उनकी लॉन्चिंग फेल हुई। उनकी एक ऐसी ही लॉन्चिंग संसद से हुई थी। एक गरीब मां कलावती (बुंदेलखंड, महोबा) के घर वह नेता भोजन करने गए। फिर संसद में उसकी गरीबी का वर्णन किया।
अमित शाह ने आगे कहा कि उसके बाद छह साल कांग्रेस की सरकार रही। लेकिन उस कलावती के लिए कुछ नहीं किया। उस कलावती को घर, बिजली, गैस, अनाज, शौचालय, स्वास्थ्य देना का काम नरेंद्र मोदी ने किया। जिस कलावती के घर आप भोजन पर गए, उसे भी मोदी पर अविश्वास नहीं है।
कोरोना काल को याद कर राहुल,अखिलेश पर हमला
कोरोना काल को याद करते हुए अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल में अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने जनता से कहा कि ये मोदी वैक्सीन है लेना मत। लेकिन जनता ने मोदी पर विश्वास जताया और सभी डोज लगवाईं। शाह बोले कि लॉकडाउन का भी विरोध किया गया था।
विरोधी पार्टियों ने कहा कि लॉकडाउन लग जाएगा तो गरीब क्या खाएगा। लेकिन हमने लॉकडाउन भी लगाया और गरीब को भूखा भी नहीं रखा। 80 करोड़ लोगों को फ्री गेंहू दिए। शाह ने कहा कि विरोधी पार्टियों को मोदी में अविश्वास हो सकता है लेकिन देश की जनता को नहीं। वो मोदी के साथ है।
यह भी पढ़ें – पहले जवानों के सिर काट ले जाते थे आतंकी अब उनके घर में घुसकर मार रहे जवान: अमित शाह