5 घंटे लंबी चली मीटिंग में लिया गया फैसला गुरुवार को श्रीनगर के एक स्कूल में पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले के दौरान 2 शिक्षकों की मौत हो गई। इससे 2 दिन पहले 1-2 घंटे के अंदर हुए 3 आतंकी हमलों में 3 लोगों की मौत हो गई। इसी के चलते गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस मुद्दे पर एक मीटिंग की। करीब 5 घंटे लंबी चली इस मीटिंग में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद और इसको रोकने के विषय पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़े – Terrorist Attack In Srinagar: श्रीनगर में आतंकियों ने स्कूल पर बरसाई गोलियां, दो शिक्षकों की मौत काउंटर-टेररिस्म की टॉप एक्सपर्ट्स टीम भेजी गई कश्मीर आतंकवाद को रोकने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवाद को रोकने और मासूमों की सुरक्षा करने के कड़े निर्देश दे दिए हैं। साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से काउंटर-टेररिस्म की एक टॉप एक्सपर्ट्स टीम भी कश्मीर भेजी गई है। इसके साथ ही इंटेलीजेंस ब्यूरो को भी आतंकी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखने को कहा गया है।