राष्ट्रीय

भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन से अपूरणीय क्षति: Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन भाजपा परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है, और वह हमेशा जम्मू-कश्मीर की शांति और विकास के लिए समर्पित थे।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 11:02 am

Devika Chatraj

जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ भाजपा नेता और नगरोटा विधानसभा से विधायक देवेंद्र सिंह राणा जी की मृत्यु पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, देवेंद्र सिंह राणा (Devender Singh Rana) जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। देवेंद्र जी, जो हमेशा जम्मू-कश्मीर की शांति और विकास और लोगों के हितों के लिए समर्पित थे। उन्होंने क्षेत्र की प्रगति में एक अमूल्य योगदान दिया। उनका निधन भाजपा परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति शांति।

PM मोदी ने व्यक्त की संवेदना

PM मोदी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा नेता ने जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए लगन से काम किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “श्री देवेन्द्र सिंह राणा जी का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है। वे एक वरिष्ठ नेता थे, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए लगन से काम किया। उन्होंने हाल ही में विधानसभा चुनाव जीता था और जम्मू-कश्मीर में भाजपा को मजबूत बनाने में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति।”

कौन थे देवेन्द्र राणा?

भारतीय जनता पार्टी के नेता और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा के मौजूदा विधायक देवेन्द्र सिंह राणा का गुरुवार रात 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राणा केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के भाई हैं। देवेन्द्र सिंह राणा हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में प्रमुख उम्मीदवारों में से एक थे। वे नगरोटा से अपने प्रतिद्वंद्वी जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के जोगिंदर सिंह को हराकर विजयी हुए।
ये भी पढ़े: एक नवंबर से बदल गए नियम, Ration Card धारकों को मिलेगा ये लाभ

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन से अपूरणीय क्षति: Amit Shah

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.