मोदी मंत्रिमंडल की रूपरेखा पर चर्चा राजनाथ सिंह दोपहर में 1.45 बजे के लगभग ही नड्डा के आवास से रवाना हो गए थे। जेपी नड्डा के आवास पर चली मैराथन बैठक में शुक्रवार को होने वाली एनडीए संसदीय दल की बैठक की तैयारियों के साथ ही एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई है। बैठक में इसके साथ ही मोदी मंत्रिमंडल की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में एनडीए के सहयोगियों की भूमिका काफी अहम हो गई है। इसलिए आज की बैठक में मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या और विभागों के आवंटन को लेकर ऐसे फॉर्मूले पर भी चर्चा हुई, जिससे सभी दल संतुष्ट हो सके।
ये नेता बन सकते हैं मोदी 3.0 में मंत्री मोदी 3.0 में पार्टी इस बार संगठन से आने वाले नेताओं को तरजीह देना चाहती है। वहीं, सरकार में अच्छा प्रदर्शन न करने वाले मंत्रियों की विदाई तय मानी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार के मंत्रीमंडल में अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, एस. जयशंकर, अश्वनी वैष्णव, शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र यादव, मनोहर लाल खट्टर, अर्जुन राम मेघवाल, पीपी चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, जयंत चौधरी, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, चिराग पासवान, संजय झा, अनुप्रिया पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल है। वहीं, कई ऐसे नाम भी है जो लोगों को चौका सकते हैं।
शुक्रवार को होगी एनडीए संसदीय दल की बैठक शुक्रवार को संसद भवन परिसर में सुबह 11 बजे एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी। एनडीए संसदीय दल की बैठक में सभी सांसद मिलकर नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुनेंगे। भाजपा एवं सहयोगी दलों के सांसदों के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों से जुड़े भाजपा के वे नेता जो विधानसभा में नेता विपक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं सहित पार्टी के कई अन्य नेता भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं।
बैठक के बाद राष्ट्रपति से मिलेंगे NDA के नेता इसके बाद एनडीए नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। भाजपा ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को भी 7 जून की महत्वपूर्ण बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है। लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए 7 जून को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की भी अहम बैठक होने की संभावना है।