scriptगृह मंत्रालय का कड़ा फ़ैसला, ‘तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू एंड कश्मीर (TeH)’ को अलगाववादी गतिविधि के चलते विधिविरुद्ध संगठन घोषित किया | Amit Shah gave information Separatist organization Tehreek-e-Hurriyat | Patrika News
राष्ट्रीय

गृह मंत्रालय का कड़ा फ़ैसला, ‘तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू एंड कश्मीर (TeH)’ को अलगाववादी गतिविधि के चलते विधिविरुद्ध संगठन घोषित किया

नरेन्द्र मोदी जी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को तुरंत विफल कर दिया जाएगा केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है!

Dec 31, 2023 / 10:23 pm

anurag mishra

amit_shah.jpg

तेलंगाना में मंडल अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते गृहमंत्री अमित शाह

अनुराग मिश्रा!नई दिल्ली: भारत सरकार ने ‘तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू एंड कश्मीर (TeH)’ को विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम (यूएपीए), 1967 की धारा 3 (1) के तहत विधिविरुद्ध संगठन घोषित कर दिया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये जानकारी देते हुए कहा कि यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। समूह को भारत विरोधी प्रचार फैलाते हुए और जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए आतंकवादी गतिविधियों को जारी रखते हुए पाया गया है।
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को तुरंत विफल कर दिया जाएगा।
तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू और कश्मीर (TeH) का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर को भारत से अलग करना और जम्मू और कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करना है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए आतंकवाद और भारत विरोधी प्रचार को बढ़ावा देने में शामिल रहा है, जो भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता के लिए हानिकारक है। इस संगठन के खिलाफ विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, RPC और IPC आदि की विभिन्न धाराओं के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

Hindi News / National News / गृह मंत्रालय का कड़ा फ़ैसला, ‘तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू एंड कश्मीर (TeH)’ को अलगाववादी गतिविधि के चलते विधिविरुद्ध संगठन घोषित किया

ट्रेंडिंग वीडियो