क्या बोले राजेश ठाकुर
दिल्ली पुलिस द्वारा तलब किए जाने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “दिल्ली पुलिस द्वारा मुझे एक नोटिस प्राप्त हुआ है। मुझे लगता है यह तानाशाही है। जिसको जो मन में आ रहा है वो कर रहा है। बिना जांच किए नोटिस देकर के बुला लेना ठीक नहीं है। अब जो भी होगा उसका मुकम्मल जवाब दिया जाएगा।”दो और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में रांची के अरगोड़ा थाने में दो और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिन लोगों को नामजद किया गया है, उनमें शैलेंद्र हाजरा और रूपेश रजक शामिल हैं। यह एफआईआर भाजपा जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री संजय कुमार महतो के आवेदन पर दर्ज हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीडियो की एक कॉपी पेन ड्राइव के माध्यम से पुलिस को उपलब्ध करवाई है।Hindi News / National News / Amit Shah Fake Video Case : अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष को बुलाया