राष्ट्रीय

कांवड़ यात्रा को लेकर खास इंतजाम, भक्तों से शांति बनाए रखने की अपील

Haryana: 22 जुलाई से शुरू हुए सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर हरियाणा की अंबाला पुलिस ने खास इंतजाम किया है।

अंबालाJul 23, 2024 / 07:43 pm

Prashant Tiwari

22 जुलाई से शुरू हुए सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर हरियाणा की अंबाला पुलिस ने खास इंतजाम किया है। पुलिस ने कांवड़ यात्रा कर रहे भक्तों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कांवड़ यात्रा को लेकर अंबाला एसपी सुरेन्द्र भौरिया ने बताया, “कांवड़ यात्रा को लेकर पहले भी इंतजाम किए जाते रहे हैं और अबकी बार भी किए गए हैं। हालांकि अभी कांवड़ लेकर आ रहे भक्तों की संख्या कम है, लेकिन जैसे-जैसे शिवरात्रि नजदीक आयेगी, वैसे-वैसे कांवड़ यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी। भक्तों की भीड़ के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्ट किया जा सकता है।”
अंबाला एसपी ने कांवड़ियों से की खास अपील

अंबाला एसपी ने कांवड़ियों से भी अपील की कि इस धार्मिक पर्व को इस तरीके से मनाएं कि किसी को कोई परेशानी नहीं हो। सुरेन्द्र भौरिया ने आगे बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर सभी पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। मूवमेंट के हिसाब से जहां ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा, वहां ट्रैफिक पर दबाव बढ़ेगा तो बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आम लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने कांवड़ियों से खास अपील करते हुए कहा, शांति बनाए रखें और किसी प्रकार का हथियार अपने साथ लेकर नहीं जाएं।
कांवड़ियों की गाड़ी का लाइसेंस होगा कैंसिल

उन्होंने बताया कि इस बार पुलिस प्रशासन ने एक और काम किया है। दरअसल, कांवड़ियों की गाड़ियों की लिस्ट पुलिस के पास है। अगर उस गाड़ी से गलत गतिविधि का पता चलेगा तो उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। बता दें कि शिव भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही खास होता है। पूरे सावन कांवड़ियां अपने कंधों पर गंगाजल लेकर यात्रा करते हैं। कांवड़ यात्रा में कोई भी अड़चन न आए इसके लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहता है।
ये भी पढ़ें: ‘भेदभाव कर रही केंद्र सरकार, बजट में भी की हमारी अनदेखी’, PM मोदी पर लगा गंभीर आरोप

Hindi News / National News / कांवड़ यात्रा को लेकर खास इंतजाम, भक्तों से शांति बनाए रखने की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.