राष्ट्रीय

शादी के दौरान अमेजन कर्मचारी को पड़ा दिल का दौरा, जब तक संभलते हो गई मौत

दूल्हा-दुल्हन का अभिवादन करते समय एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

नई दिल्लीNov 22, 2024 / 11:08 am

Anish Shekhar

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक शादी में उस समय कुछ समय के लिए व्यवधान उत्पन्न हो गया जब एक व्यक्ति दूल्हा-दुल्हन का अभिवादन करते समय अचानक हार्ट अटैक से बेहोश हो गया। घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि वामसी नामक व्यक्ति स्टेज पर मौजूद जोड़े को उपहार दे रहा था, जो मेहमानों की भीड़ से घिरा हुआ था, लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ने लगा।
बेंगलुरु में अमेज़न के साथ काम करने वाला एक युवक वामसी अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कुरनूल के पेनुमादा गांव गया था। जब दूल्हे ने उपहार को खोलना शुरू किया, तो वामसी बाईं ओर झुक गया। उसके पास मौजूद लोगों ने उसे गिरने से बचा लिया। इसके बाद वामसी को डोन सिटी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत की पुष्टि की। दरअसल, चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, जिम और अन्य अप्रत्याशित स्थानों पर हार्ट अटैक के कारण युवाओं की मौत के मामले बढ़ गए हैं।
डॉक्टरों ने युवाओं में दिल के दौरे की बढ़ती घटनाओं के लिए मधुमेह, गतिहीन जीवन शैली, वायु प्रदूषण, तनाव, भारी व्यायाम और स्टेरॉयड को प्रमुख कारक बताया।

हाल ही में तमिलनाडु के सुंदरपुर में पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल में पढ़ाते समय 49 वर्षीय शिक्षक की हृदयाघात से मौत हो गई। सरकारी स्कूल के शिक्षक एंटनी गेराल्ड को अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ, वे बैठ गए और चौथी कक्षा के छात्रों को पढ़ाते समय गिर पड़े।

Hindi News / National News / शादी के दौरान अमेजन कर्मचारी को पड़ा दिल का दौरा, जब तक संभलते हो गई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.