गौर हो कि केंद्र सरकार के अमर जवान ज्योति के नैशनल वॉर मेमोरियल में विलय के निर्णय का विपक्षी पार्टियों ने जमकर विरोध किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो फिर से इसे स्थापित करने के संकेत भी अपने ट्वीट में दिया।
पूर्व सैनिक ने इस कदम को सराहा
वहीं, भारत के एक पूर्व सैनिक ले. जनरल शंक प्रसाद ने सरकार के इस निर्णय को सराहा है। उन्होंने कहा कि इसपर जानबूझकर राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है। इंडिया गेट पर जो था वो पर्मानेन्ट नहीं था। काफी पहले से वॉर मेमोरियल की मांग थी जो पूरी हो गई और आज अस्थाई तौर पर जल रही लौ को नैशनल वॉर मेमोरियल की लौ में विलय कर दिया गया है।
यह भी पढ़े – ‘कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते’, अमर जवान ज्योति के वॉर मेमोरियल में विलय पर राहुल गांधी
यह भी पढ़े – क्या सच में बुझा दी गई अमर जवान ज्योति? केंद्र सरकार ने दिया जवाब